कुल्लू में 14.22 ग्राम चिट्टे के साथ जोगिंदर नगर का व्यक्ति गिरफ्तार

कुल्लू में 14.22 ग्राम चिट्टे के साथ जोगिंदर नगर का व्यक्ति गिरफ्तार

मनाली

कुल्लू पुलिस का नशा माफिया के खिलाफ अभियान लागातार जारी है। आज दिनांक 04.07.2024 को पुलिस थाना सदर कुल्लू के क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत पुलिस चौकी अखाड़ा बाज़ार कुल्लू की टीम ने लोरन रोड़ पर गश्त के दौरान गंतू राम (40 वर्ष) पुत्र प्रेम सिंह निवासी गांव दारट डाकघर जलपेड़ तहसील जोगिन्द्र नगर जिला मंडी के कब्जे से 14.22 ग्राम चिट्टा बरामद किया है ।

आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना कुल्लू में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। अभियोग में अन्वेषण ज़ारी है।

Reported By: रमेश कँवर

खबरें और भी हैं...