बयानों की वजह से परेशानी में घिरते जा रहे हैं ट्रंप, पढ़ें पूरी खबर  

4 महीने पहले
wikimedia.org

नेशनल न्यूज़ नेटवर्क

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बयानों की वजह से लगातार परेशानी में घिरते जा रहे हैं। संघीय अभियोजकों ने गोपनीय दस्तावेजों के मामले की देखरेख कर रहे न्यायाधीश से ट्रंप को सार्वजनिक बयान देने से रोकने की मांग करते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के बयान अभियोजन पक्ष में भाग लेने वाले कानून प्रवर्तन एजेंटों के लिए खतरा पैदा करते हैं।

बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में दावा किया था कि अगस्त 2022 में उनके मार-ए-लागो एस्टेट की तलाशी लेने वाले एफबीआई एजेंट उन्हें गोली मारना चाहते थे। वे उन्हें मारने और उनके परिवार को खतरे में डालने के लिए पूरी तरह तैयार थे। इस दावे के बाद अमेरिकी जिला न्यायाधीश एलेन कैनन से ट्रंप को बयान देने से रोकने का अनुरोध किया गया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने अदालती दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा था कि एफबीआई ने तलाशी के दौरान मानक बल प्रयोग नीति का पालन किया। तलाशी जानबूझकर तब की गई जब ट्रंप और उनका परिवार बाहर थे और इसे सीक्रेट सर्विस के साथ समन्वयित किया गया था। हालांकि, अभियोजकों ने कहा कि यह तलाशी नियमित तौर पर थी और कोई बल प्रयोग नहीं किया गया।

विशेष वकील जैक स्मिथ की टीम के अभियोजकों ने अदालती दस्तावेजों में कहा कि ट्रंप के बयानों में यह झूठा बताया है कि संघीय एजेंट उनकी हत्या की साजिश में शामिल थे, जो कानून प्रवर्तन की पोल खोलता है। अभियोजकों ने कहा कि उनमें से कुछ को धमकियों, हिंसा और उत्पीड़न के जोखिम के बावजूद उनके मुकदमे में गवाह के रूप में बुलाया जाएगा। अभियोजकों ने कहा कि बचाव पक्ष के वकीलों ने सरकार के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई है।

Posted By: National News Network

खबरें और भी हैं...