पतलीकुहल पुलिस के हाथ लगी नशे की बड़ी खेप
बोलेरो गाड़ी से पकड़ी शराब की 90 पेटियां, मंडी के दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज
आज दिनांक 04.07.2024 को पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम ने पतलीकूहल समीप फल मार्केट में आती जाती गाड़ियों की चेकिंग के दौरान एक गाड़ी न० HP65 5405 बोलेरो पिकअप से 25 पेटी ओल्ड मोन्क रम, 50 पेटी संतरा देशी शराब व 15 पेटी रॉयल स्टैग बरामद की गई है। 90 पेटी शराब की पकड़ कर खाकी ने हाथ बड़ी सफलता लगी।
इस संदर्भ में चालक धर्म सिंह निवासी गांव घडबान डाकघर रत्ती तहसील बल्ह जिला मंडी व साथ बैठे व्यक्ति संदीप कुमार निवासी गांव जजरौत तहसील बल्ह जिला मंडी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पुलिस थाना पतलीकुहल में मामला दर्ज किया गया है ।
पुलिस आगामी कर्रवाई में जुट गई है कि अवैध शराब की इतनी बड़ी खेप कहां से लाई गई और कहां लेजाई जा रही थी । पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।