रमेश कँवर मनाली
मनाली बॉक्सिग क्लब की ओर से मनाली के रांगड़ी में बॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में हिमाचल और हरियाणा के 55 से अधिक बॉक्सर जुटे। मंगलवार को शिविर में आए प्रतिभागियों के बीच कड़े मुकाबले हुए। ब्यास नदी के तट पर बने बॉक्सिग रिंग में खिलाडियों ने खूब दमखम दिखाया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता गौतम ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने अकादमी के संचालक सक्षम और मानक ठाकुर के साथ सहयोगी सुभाष ठाकुर द्वारा की जा रही इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि पर्यटन नगरी में खेलों और खेल मैदानों पर यहां के पर्यटन व्यवसाय ने कुंडली मार ली है। मनाली से खेल मैदानों के साथ खेलें भी खत्म कर दी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में इस तरह के आयोजन युवाओं को खेल की ओर आकर्षित करने के लिए सहायक साबित होंगे। मनाली बॉक्सिंग क्लब के संचालक सक्षम ने बताया कि 21 जून को शिविर का शुभारंभ हुआ था। इस शिविर में हरियाणा, शिमला, कुल्लू और मनाली के लगभग 55 खिलाडियों ने भाग लिया और खिलाड़ियों ने अभ्यास शिविर के दौरान खूब दम दिखाया । इस अवसर पर मनाली बॉक्सिंग क्लब के सहयोगी एवं समाजसेवी सुभाष ठाकुर ने बताया कि मानक और सक्षम घाटी में खेलों को बढ़ावा देने के साथ साथ नशे को दूर करने में भी अहम भूमिका निभाने रहे हैं। इस अभ्यास शिविर का मुख्य उद्देश्य भी युवाओं को नशे से दूर रखना था। इस अवसर पर समाजसेवी बुधराम शर्मा भी मौजूद रहे। कड़ा अभ्यास हुआ।