शांति व एकता का संदेश देने अमृतसर से मनाली पहुंची मोटरसाइकिल रैली: मिशन अस्पताल पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत,

2 महीने पहले

रमेश कँवर: मनाली  (हिमाचल प्रदेश )

विश्व को शांति व एकता का संदेश देने अमृतसर से मोटरसाइकिल रैली मनाली पहुंच गई है। मिशन अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से रैली का भव्य स्वागत किया गया। दिलचस्प व रोचक बात यह है कि रैली में डायसस ओफ अमृतसर के प्रमुख और लेडी विलिंग्डन अस्पताल और डे स्टार स्कूल सोसाइटी के अध्यक्ष के रूप में 25 साल की सेवा पूरी करने वाले बिशप डा. पीके सामंतराय स्वयं अपनी पत्नी लीली सामंतराय के साथ रैली में भाग ले रहे हैं। आज बुधवार को डे स्टार स्कूल के सभागार में सर्वधर्म सभा का आयोजन होगा। इस सर्वधर्म सभा मे पंडित, बौद्ध गुरु, ग्रन्थि साहब, मौलाना साहब व विशप भाग लेंगे। सभी धर्म गुरु देश व दुनिया को एकजूटता व भाई चारे का संदेश देंगे। कार्यक्रम शाम तीन बजे शरू होगा। इसमें मनाली में रहने वाले सभी धर्मों के लोग भाग लेंगे।
देश व दुनिया को एकता व शान्ति का संदेश देने अमृतसर से बाया पालमपुर होते हुए मनाली पहुंची रैली वीरवार को मनाली से सरचू की ओर रवाना होगी। अगले दिन सरचू से सीधा लेह में देश वासियों को एकजूट रहने का संदेश देगी। लेह होते हुए रैली श्रीनगर पहुंचेगी। श्रीनगर से रैली जम्मू होते हुए बापस अमृतसर पहुंचेगी।
ये रैलियां समुदाय में शांति और एकता के माध्यम बनने के उच्च उद्देश्य के लिए प्रयास करने के लिए समुदायों को एक साथ लाती हैं। डायसस ओफ अमृतसर के प्रमुख और लेडी विलिंग्डन अस्पताल व डे स्टार स्कूल सोसाइटी के अध्यक्ष बिशप डा. पीके सामंतराय ने कहा कि ये रैलियां समुदाय में शांति और एकता के माध्यम बनने के उच्च उद्देश्य के लिए प्रयास करने के लिए समुदायों को एक साथ लाती हैं। उन्होंने कहा कि उनका उदेश्य देश व विश्व को एकता व मानवता का संदेश देना व शान्ती तथा भाईचारा बनाए रखना है। मिशन अस्पताल मनाली के प्रमुख डा. फिलिप का कहना है कि मौजूदा स्थिति में लोगों का एक साथ मिलना और एक-दूसरे की बात सुनना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अपने मतभेद को भुलाकर समाज के उत्थान में योगदान देने के लिए एकजुट होकर रहने व काम करने की जरूरत है। इस रैली से हम सभी का उद्देश्य विश्व को शांति, एकता व भाईचारे का संदेश देना है। अस्पताल की प्रशासनिक अधिकारी डाक्टर क्रिस्टीना ने बताया कि सर्व धर्म सभा के बाद पौधरोपण भी किया जाएगा। इस रैली में 21 बाइकर्स भाग ले रहे हैं। मिशन अस्पताल से डा. नीरव, डा. कृति व डा. क्रिस्टीना भी मनाली से लेह तक रैली का हिस्सा बनेंगे।

खबरें और भी हैं...