रोमांच का सफर: केलांग से पदम वाया दारचा, शिंकुला एचआरटीसी की 37 सीटर बस का ट्रायल सफल ।

6 महीने पहले

रमेश कँवर: मनाली

शिंकुला दर्रा से होते हुए केलांग- पदम मार्ग पर आज एचआरटीसी की बस का ट्रायल सफल रहा । एचआरटीसी की 37 सीटर बस सुबह 6 बजे केलांग से चलकर दोपहर 3 बजे पदम पहुंच गए । इस तरह लाहुल और अन्य भागों से जांस्कर घाटी बस सेवा से भी जुड़ गई ।

एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से गठित निरीक्षण कमेटी जिसमें क्षेत्रीय प्रबंधक केलांग राधा देवी, कार्य प्रबंधक कुल्लू आयुष उपाध्याय एवं निरीक्षक मान चंद व केलांग क्षेत्र के वरिष्ठ लेखा परीक्षक उमेश शर्मा भी बस के साथ जांस्कर पहुंचे । पदम पहुंचने पर सभी सदस्यों ने उप मंडलीय अधिकारी पदम, आईएएस रोमिल सिंह से मुलाकात की और उनको बस के सफल ट्रायल के बारे में अवगत कराया ।

खबरें और भी हैं...