रोमांच का सफ़र: हो जाइए तैयार, शुरू होने वाली है एचआरटीसी की वो बस जो दिल्ली लेह रूट पर कराती है एक बेहद खूबसूरत सफ़र

8 महीने पहले

रमेश कंवर: मनाली 

विश्व के सबसे ऊंचे दिल्ली-मनाली-लेह रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा जल्द ही शुरू होने जा रही हैI मौसम में कोई विशेष बदलाव न आया तो अगले सप्ताह तक ये सेवा शुरू हो जाएगी। ये बस सेवा पहली बार मई 2008 में शुरू हुई थी और तब से हर साल यह बस यात्रियों को लेह ले जा रही है। इस साल भी ये बस सेवा दिल्ली से मनाली होते हुए लेह तक अपना सपनों का सफ़र पूरा कराने को तैयार है। दुनिया के सबसे ऊंचे और लंबे रूट पर चलने वाली ये बस सेवा लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम भी दर्ज करा चुकी है।

इस रोमांचक और खूबसूरत सफर में आप बाराला चा पास (16042 फीट), तंगलांग ला पास (17480फीट) और लाचूंग ला पास (16598 फीट) से गुजरेंगे। दुनिया के कुछ सबसे खतरनाक रास्तों, प्रकृति के सौंदर्य से लबरेज़ नजारों और कलकल बहती कई सारी पहाड़ी नदियों जैसे चेनाब, भागा आदि और उनकी वादियों का लुत्फ भी ले लेते हुए यात्री अपने गंतव्य यानी लद्दाख पहुंचेगे। पूरी यात्रा में 3 ड्राइवर और 2 कंडक्टर मौजूद रहते हैं।

बता दें, लेह रूट का हमारे देश के लिए सामरिक दृष्टि से बहुत महत्व है। कारगिल युद्ध के दौरान इस रूट का प्रयोग भारतीय सेना ने असला बारूद पहुंचाने के लिए किया था।

अटल टनल से राह हुई आसन
दिल्ली-मनाली-लेह रूट कुल 1072 किमी लंबा है, जिसे पहले पूरा करने में लगभग 36 घंटे का समय लगता था। अब अटल टनल के बनने से रोहतांग पास नहीं जाना पड़ता। जिससे करीब 50 किमी दूरी और चार घंटे का समय बचेगा। यानी ये सफ़र अब 32 घंटे का ही होगा और आपकी जेब भी कुछ कम ढीली होगी। अब दिल्ली से लेह के लिए किराया 1727 की बजाय 1656 रुपये ही लगेगा।

क्या कहते हैं अधिकारी
एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक राधा देवी ने बताया कि लेह-दिल्ली के बीच बस सेवा शुरू करने की तैयारी है। निगम को मार्ग में दोनों ओर से ट्रैफिक खुलने का इंतजार है। पिछले साल आठ जून को लेह-दिल्ली के बीच बस सेवा शुरू हुई थी और सितंबर से बस सेवा बंद हो गई। एचआरटीसी (HRTC) की वेबसाइट पर ऑनलाइन और कुल्लू-मनाली में HRTC के कार्यालय से एडवांस मे बुकिंग करायी जा सकती है।

Posted By: National News Network

Reported By: रमेश कंवर

Written By: रमेश कंवर

खबरें और भी हैं...