ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के सपनों को झटका: वीजा के लिए करना होगा दोगुना खर्च

6 महीने पहले
Australia Student Visa

एजेसियां- ऑस्ट्रेलिया

Australia Student Visa:  जो छात्र ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करने का सपना संजोए है उनके सपनों को बड़ा झटका लग गया है। क्योंकि अब ऑस्ट्रेलिया में छात्र वीजा के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। ऑस्ट्रेलिया में छात्रों को पढ़ाई के लिए अब खर्च ज्यादा करना होगा। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए वीजा शुल्क को दोगुने से भी अधिक कर दिया गया है।

वीजा शुल्क में वृद्धि किए जाने की वजह से अब ऑस्ट्रेलिया में छात्र वीजा के लिए आवेदन करना अमेरिका और कनाडा की तुलना में कहीं अधिक मंहगा हो गया है। अमेरिका में छात्र वीजा के लिए 185 अमेरिकी डॉलर यानी 15,440.14 रुपये देने होते हैं। वहीं कनाडा में 150 कनाडाई डॉलर यानी 9,156.36 रुपये का शुल्क देना पड़ता है।

ऑस्ट्रेलिया ने यह कदम पिछले वर्ष के अंत से छात्र वीजा नियमों को कड़ा करने के लिए की गई कार्रवाइयों के बाद उठाया गया है, क्योंकि 2022 में कोविड-19 प्रतिबंधों के हटने से वार्षिक प्रवासन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।

ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री क्लेयर ओ नील के मुताबिक, ‘आज से लागू होने वाले बदलावों से हमारी अंतरराष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली की अखंडता को बहाल करने में मदद मिलेगी। साथ ही एक प्रवासन प्रणाली तैयार होगी जो निष्पक्ष, छोटी और ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहतर है।’

 

Australia Student Visa:  जानिए क्या किया है बदलाव

अंतरराष्ट्रीय छात्र वीजा शुल्क एक जुलाई यानी आज से बढ़ गया है। अब यह शुल्क 710 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी 39,493.11 रुपये से बढ़कर 1600 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी 88,998.56 रुपये हो गया है। वहीं विजिटर वीजा वाले और अस्थायी स्नातक वीजा वाले छात्र अब छात्र वीजा के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। इनके आवेदन करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

 

Australia Student Visa:  पहले भी किए हैं यह बदलाव

इंग्लिश टेस्ट स्कोर: टेम्पररी ग्रेजुएट वीजा के लिए आवश्यक आईईएलटीएस स्कोर 6.0 से बढ़ाकर 6.5 कर दिया गया है। वहीं, रेगुलर स्टूडेंट वीजा के लिए यह स्कोर 5.5 से 6.0 हो गया है। साथ ही, अंग्रेजी भाषा परीक्षा की वैधता अवधि घटाकर एक साल कर दी गई है।

जेनुइन स्टूडेंट टेस्ट: अब सभी अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को वीजा के लिए आवेदन करते समय एक नया “जेनुइन स्टूडेंट टेस्ट” देना होगा। यह टेस्ट ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने की उनकी मंशा का आंकलन करेगा।

ज्यादा जांच-पड़ताल: हाई रिस्क वाले आवेदनों की गहन जांच की जाएगी।

ज्यादा सेविंग बैलेंस: छात्र वीजा के लिए योग्य होने के लिए आवश्यक बचत राशि बढ़ाकर लगभग $24,500 (करीब 20 लाख रुपये) कर दी गई है।

Posted By: National News Network

खबरें और भी हैं...