कारनामा: पैसे बनाने के चक्कर में पार्किंग के ठेकेदार ने चार फुट नैशनल हाइवे पर जमाया कब्जा

7 महीने पहले
Manali News

नेशनल न्यूज़ नेटवर्क: मनाली

Manali News: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गौतम ठाकुर ने नगर परिषद मनाली तथा भूतनाथ पार्किंग के ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्किंग से पैसे बनाने के चक्कर में पार्किंग के ठेकेदार ने चार फुट नैशनल हाइवे पर कब्जा कर रखा है। अवैध रूप से सडकों पर गाड़ी पार्क करने की वजह से हजारों पैदल चलने वालों के लिए चलना मुश्किल हो गया है। यही नहीं इस वजह से आए दिन वाहन चालकों से नोंक झोंक होती रहती है।

गौतम ठाकुर ने एनएचएआई के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले वे तीन सालो से हाई-वे पर हुए क़ब्ज़े को नजरंदाज कर रहें हैं।

नगर परिषद मनाली के कांग्रेस पार्षद जगदीश कुमार, पार्षद धर्मपाल रुडिगवा, पार्षद रानू देवी तथा कांग्रेस नेता राजेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, सुरेश कुमार, संतोष कुमार, गौकल चंद सहगल, रणवीर सागर ने कहा कि अगर प्रशासन, एनएचएआई, नगर परिषद मनाली ने पांच दिनों में अवैध रेलिंग को हाई-वे नहीं हटाया तो वह खुद ही कब्ज़ा हटा देंगे।

कांग्रेस नेता गौतम ठाकुर ने कहा कि एनएचएआई के ढुलमुल रवैए के चलते भूतनाथ पार्किंग से एनएसी मार्किट की ओर ओवरहेड ब्रिज का भी निर्माण नहीं करने के चलते लोगों को हाइवे को पार करना लोगों के लिए एक चुनौती बन चुकी है। फोरलेन पर हजारों वाहनों के चलते न तो ट्रैफिक लाईटों की व्यवस्था है और नहीं ट्रैफिक पुलिस का।

Written By: Ramesh Kanwar

खबरें और भी हैं...