लाहुल स्पीति में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करेगी भाजपा : रवि ठाकुर

लाहुल स्पीति में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करेगी भाजपा : रवि ठाकुर
कहा, व्यक्ति विशेष से बढ़कर होता है पार्टी संगठन ।

रमेश कँवर मनाली

लाहुल स्पीति में भाजपा संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करेगी और पार्टी के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी । लाहुल स्पीति के पूर्व विधायक एवं विधानसभा उपचुनाव में लाहुल से भाजपा प्रत्याशी रहे रवि ठाकुर ने कहा कि उनके चुनाव हारने के पीछे जो कारण थे उनमें मुख्य कारण यह रहा कि उन्होंने कांग्रेस में रहते हुए जिस मज़बूत संगठन की नींव उन्होंने या उनके पूर्वजों ने रखी थी वह कांग्रेस संगठन टस से मस नहीं हुआ जबकि उन्हें भरोसा था कि लोग लाहुल स्पीति के प्रति उनके त्याग को समझेंगे और उनके साथ आयेंगे।

जबकि दूसरी ओर भाजपा के लोग एक व्यक्ति विशेष को ही तरजीह देते रहे और पार्टी के साथ नहीं चले । उन्होंने कहा कि अगर लाहुल स्पीति में भाजपा संगठन एकजुट होता और भाजपा की सीट निकलकर आती तो जनजातीय जिला का दुगनी गति से विकास होता । रवि ठाकुर ने कहा कि लाहुल स्पीति के लोग मुझे लेकर फैलाई गई झूठी अफवाहों का शिकार हुए हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में उनके द्वारा बताए जाने वाले लाहुल स्पीति के विकास कार्यों को रोका जाता था । अधिकारियों पर उनके कार्यों को समय पर न करने का दवाब था । ऐसे में लाहुल स्पीति का विकास संभव नहीं था ।

रवि ठाकुर ने कहा कि हिमाचल से राज्यसभा सीट के लिए उन्होंने इसलिए भाजपा के पक्ष में मतदान किया था क्योंकि हर्ष महाजन हिमाचल से ही संबंध रखते है और वह प्रदेश के विकास के लिए केंद्र से ज्यादा बजट ला सकते हैं जबकि कांग्रेस ने एक पैराशूटी नेता को प्रत्याशी बनाया था ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश हित में लिए गए उनके निर्णय पर उन्हें गैरकानूनी तरीके से विधानसभा से निष्कासित किया गया। जबकि वह जनता के प्रतिनिधि थे और जनता ने उन्हें चुनकर भेजा था ।

रवि ठाकुर ने कहा कि हिमाचल का उपचुनाव उन पर थोपा गया और अभी जो विधायक बने है वे उनके हक पर कुंडली मार कर गैरकानूनी तरीके से बने हैं। उन्होंने कहा कि अगर लाहुल स्पीति के विकास कार्य सुचारू चल रहे होते तो लाहुल में उनके बुजुर्गों ने जिस पार्टी की नींव रखी और उसे अपने खून पसीने से सींचा उस पार्टी को बदलने पर उन्हें मजबूर नहीं होना पड़ता ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में सब ठीक नहीं चल रहा था उन्हें जानबूझ कर प्रताड़ित किया जा रहा था । उन्होंने कहा कि अभी भी उनके ऊपर झूठे केस बनाए जा रहे हैं। रवि ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार देश में बेहतर कार्य कर रही है लाहुल स्पीति के लिए केंद्र से जो बड़ी योजनाएं भाजपा सरकार में मंत्री रहते हुए मारकण्डा नहीं ला पाए वे सभी योजनाएं वह केंद्र से लाहुल के लिए लायेंगे ।

रवि ठाकुर ने कहा कि लाहुल में भाजपा संगठन ने पार्टी के साथ गद्दारी करने वालों को संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अब नए सिरे से संगठन को मतबूत किया जाएगा । प्रदेश में हो रहे विधासभा उपचुनावों के बाद वह भाजपा संगठन के आला कार्यकर्ताओं के साथ लाहुल स्पीति का दौरा करेंगे और संगठन को फिर से एकजुट करेंगे ।

खबरें और भी हैं...