मनाली-कन्याल सड़क पर अवैध कब्ज़ा: ग्रामीण हुए उग्र, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

6 महीने पहले

रमेश कंवर: मनालीI

Illegal occupation of road: मनाली की नसोगी पंचायत के छियाल गांव के ग्रामीण, मनाली-कन्याल संपर्क सड़क पर अवैध कब्जे को लेकर उग्र हो गए हैं। ग्रामीणों ने इस इस मामले में आज एसडीएम मनाली के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन भेज दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि मनाली से कन्याल तक संपर्क सड़क लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आती है और इसकी कुल लंबाई 5 किलोमीटर, चौड़ाई 8 से 21 मीटर है। जबकि मौजूदा समय में माैके पर सड़क मात्र 5 से 8 मीटर ही चाैड़ी है।

छियाल के ग्रामीण एवं समाजसेवी सुभाष ठाकुर ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा सड़क पर अवैध कब्जा कर रखा है। जबकि सड़क निकालने के समय सबको उनकी जमीन का उचित मुआवजा मिल चुका है।

उन्होंने कहा कि पंचायत के 9 गांव इसी सड़क के माध्यम से आपस में जुड़े हैं जबकि इस तरफ 200 के करीब होटल और होम स्टे हैं।

सुभाष ठाकुर ने कहा कि ज्ञापन में मुख्यमंत्री से यह गुहार लगाई गई है कि इस सड़क पर से अवैध कब्जे हटवाए जाएं। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण होने की बजह से सड़क तंग हो गई है और घंटों जाम लग जाता है। स्कूल के बच्चे न ही स्कूल न वापस घर टाइम से पहुंच पाते हैं। पर्यटकों को भी जाम का सामना करना पड़ता है। अब तो आलम यह है कि इस तरफ बने होटलों की बुकिंग भी रद्द होने लगी है।

उन्होंने कहा कि पहले भी विभाग से इस बाबत शिकायत की गई थी लेकिन विभाग अवैध कब्जे हटाने में नाकाम रहा। इसलिए अब मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द अवैध कब्जों को हटाया जाए।

Reported By: Ramesh Kanwar

खबरें और भी हैं...