Himachal News: ग्लेशियर की चपेट में आए जवान का नौ माह बाद बरामद हुआ पार्थिव शरीर, राजकीय सम्मान के हुआ अंतिम संस्कार

Himachal News: Kinnaur

Himachal News: Kinnaur

बीते वर्ष अक्तूबर में कारगिल में हिमखंड की चपेट में आए भारतीय सेना के जवान रोहित नेगी का पार्थिव शरीर नौ माह बाद बरामद हुआ है। रोहित नेगी (32) किन्नौर जिले की तरांडा पंचायत के रहने वाले हैं। रोहित का पार्थिव शरीर 5 जुलाई को बरामद हुआ था। आज किन्नौर जिले के प्रवेशद्वार चौरा में रोहित का शव सुबह 8:30 बजे पहुंचा। उसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया।

बता दें कि बीते अक्तूबर में देश की सीमा पर जवानों को ट्रेनिंग दे रहे हवलदार ट्रेनर रोहित सहित चार जवान हिमखंड की चपेट में आ गए थे। लापता जवानों की तलाश की गई, लेकिन सर्दियों का मौसम शुरू होने के बाद सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा।

बर्फ कम होते ही बीते 28 जून को दोबारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च ऑपरेशन के आठ दिन बाद तीन जवानों के शव बरामद हुए। जिनमें डोगरा स्कॉट के ट्रेनर हवलदार रोहित नेगी का शव भी शामिल था। रोहित के परिजन बीते नौ माह से अपने बेटे की सलामती की उम्मीद लगाए हुए थे, लेकिन 5 जुलाई को उन्हें रोहित का शव मिलने की सूचना मिली।

रोहित के परिवार में पिता अमर सिंह नेगी, माता कृष्णा देवी, पत्नी भारत लक्ष्मी नेगी (32), बेटा प्रणव (3), बेटी समायरा (7), रोहित का छोटा भाई राहुल (28) शामिल हैं।

Himachal News: Kinnaur

Written By: Ramesh Kanwer

खबरें और भी हैं...