Himachal News: 31 करोड़ से पक्की होगी झगटान क्षेत्र की सड़कें – रोहित ठाकुर

6 महीने पहले
Himachal News

नेशनल न्यूज़ नेटवर्क : जुब्बल (शिमला) 

Himachal News: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जुब्बल के झगटान में “शान ए नुनाड़” वॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए जनसभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि शुराचली क्षेत्र से उनका एक घनिष्ठ और भावनात्मक सम्बन्ध है जिसकी नींव पूर्व राज्यपाल एवं स्वर्गीय ठाकुर रामलाल द्वारा रखी गयी थी। इसलिए आज वह इस प्रांगण में एक बार फिर पहुँच कर प्रसन्नता का अनुभव कर रहे है।

शुराचली क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए रोहित ठाकुर ने बताया कि विधायक प्राथमिकता के आधार पर इस क्षेत्र की प्रमुख सड़क सावड़ा-मांदल-झगटान सड़क को 22 करोड़ की लागत से पक्का किया जाएगा जिसके टेंडर की प्रक्रिया पुरी कर ली गयी है। साथ ही 9 करोड़ की लागत से झगटान से कोठू गारली सड़क को भी पक्का किया जायेगा इसके टेंडर की प्रक्रिया भी पुरी कर ली गयी है।

Himachal News

शिक्षा मंत्री ने 1.55 करोड़ से बने झड़ग-नकराड़ी स्कूल के भवन का किया लोकार्पण

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज जुब्बल क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास के दौरान झड़ग, ठाना, मांदल और झगटान के दौरे पर रहे जहाँ पर सर्वप्रथम उन्होंने ग्राम पंचायत झड़ग-नकराड़ी में 1 करोड़ 55 लाख की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झड़ग-नकराड़ी के भवन का लोकार्पण किया।

विद्यालय प्रांगण में हुए एक समारोह में शिक्षा मंत्री ने उपस्थित लोगों से सम्बोधित करते हुए बताया कि वर्तमान समय में इस विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से विकास कार्य प्रगति पर है जिस कड़ी में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झड़ग-नकराड़ी के भवन का लोकार्पण किया गया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में इसी प्रकार विभिन्न जगहों पर स्कूलों के भवनों का निर्माण करवाया जा रहा है।

इस दौरान शिक्षा मंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना और मांगो को चरणबद्ध ढंग से पूरा करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने बताया कि झड़ग-नकराड़ी पंचायत में शीघ्र ही बिजली की समस्या को दूर किया जायेगा और विद्यालय परिसर में मैदान को भी प्राक्कलन तैयार होने के बाद बना दिया जायेगा।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, बीडीसी उपाध्यक्ष यशवंत जसटा, बीडीसी सदस्य मनीष शर्मा, ग्राम पंचायत झड़ग के प्रधान अशोक सारटा, ग्राम पंचायत नकराड़ी के उप प्रधान मोनू ब्राकटा, प्रधानाचार्य लोकिन्दर शर्मा, उपमंडल दंडाधिकारी जुब्बल (कार्यकारी) गुरमीत नेगी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...