Uttarakhand Cloudburst:  घंसाली में बादल फटने से तबाही, दस लोगों की मौत

Uttarakhand Cloudburst

Uttarakhand Cloudburst:  उत्तराखंड में मंगलवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। उत्तराखंड में अलग-अलग हादसों में दस लोगों की मौत हो गई।

टिहरी में भिलंगना ब्लॉक के नौताड़ तोक में बादल फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। नौताड़ तोक में एक होटल बह गया। जिसमें होटल स्वामी भानु प्रसाद(50), उनकी पत्नी नीलम देवी(45) व पुत्र विपिन(28) लापता थे। रेस्क्यू अभियान के दौरान भानु और उनकी पत्नी नीलम का शव घटनास्थल से 100 मीटर दूरी पर बरामद कर लिया गया है। वहीं, लापता युवक विपिन घायल अवस्था में मिला है।

टिहरी जिले के घंसाली केदारनाथ मोटर मार्ग पर जखनियाली के पास बादल फटने से दो लोग मलबे में जिंदा दफन हो गए और एक अन्य लापता है।

जखनियाली आपदा में अब तक एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक साधु अभी भी लापता बताया जा रहा है।

गैरसैंण में मकान पर मलबा आने से रोहिड़ा ग्राम पंचायत के झोड़ू सिमार तौक की एक 26 वर्षीय महिला की मलबे में दबने से मौत हो गई।

केदारनाथ मार्ग पर भी बादल फटा और नेशनल हाईवे का एक हिस्सा सैलाब की भेंट चढ़ गया। इससे केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग को भी भारी नुकसान हुआ है।

इसके अलावा हरिद्वार, नैनीताल और बागेश्वर से भी जल प्रलय की खबरें सामने आ रही हैं।

कर्णप्रयाग में भी आंधी और बारिश से भारी नुकसान हुआ है। वहीं मसूरी के पास गलोगी में भूस्खलन से सड़कें बंद हो गई है।

मसूरी गलोगी के पास भूधंसाव के चलते भारी वाहनों के लिए सड़क बन्द हो गई है। ई ई लोनिवि जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सड़क की वैली साइड में भूस्खलन हुआ है जिससे भारी वाहनों के लिए सड़क सुरक्षित नहीं है।

 

Uttarakhand Weather: भारी बारिश का रेड अलर्ट, चारधाम यात्रा बाधित

उत्तराखंड में हुई भारी बारिश से कई जगह जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार बृहस्पतिवार को नैनीताल, ऊधमसिंहनगर एवं चंपावत जिले में कुछ स्थानों पर भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान आकाशीय बिजली के चमकने और बारिश के तीव्र से तीव्र दौर होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। भारी बारिश के मद्देनजर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जनपदों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि शेष अन्य जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

 

तेज बारिश की संभावना, आज स्कूल बंद

बारिश के मद्देनजर एक अगस्त को टिहरी, पौड़ी और देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, उधमसिंह नगर के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। कक्षा एक से 12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

 

आज नहीं होंगे चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन

भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के बीच चारधाम यात्रा भी बाधित है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए रेड अलर्ट के चलते एवं आयुक्त गढ़वाल मंडल ने निर्देश दिए हैं कि हरिद्वार और ऋषिकेश में स्थित पंजीकरण केंद्र में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया स्थगित रहेगी। वहीं, जिलाधिकारी यात्रा को लेकर अपने स्तर से निर्णय लेंगे।

खबरें और भी हैं...