रमेश कंवर: मनाली
RADHA NGO: बेसहारों को सहारा देने वाली मनाली की राधा एनजीओ व रक्त एकत्र संग्रहालय कुल्लू द्वारा संस्था के परिसर खगनाल में एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 30 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ एनजीओ की संचालक सुदर्शना ठाकुर द्वारा किया गया।
हरिपुर कॉलेज से आए हुए छात्रों ने भी इस शिविर में हिस्सा लिया। वहीं खगनाल गांव के आसपास के लोगों ने भी शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
रक्तदान शिविर के बाद सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी राधा एनजीओ द्वारा की गई। राधा एनजीओ की संचालक सुदर्शना ठाकुर ने सभी रक्तदाताओं व रक्त एकत्र संग्रहालय कल्लू के कर्मचारी व मनाली हॉस्पिटल के कर्मचारियों को व समस्त रक्तदाताओं को एनजीओ के नौनिहालों द्वारा बनाएं अचार व पौधे उपहार में दिए।
सुदर्शना ठाकुर ने बताया कि इससे पूर्व भी हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन उनके एनजीओ से जुड़े युवक संतोष कुमार की याद में किया जाता है। संतोष कुमार का देहांत 2 साल पहले हुआ था।
इस शिविर में मनाली हॉस्पिटल से डॉ. पिया कपूर, नर्स डिंपल ठाकुर मनाली हॉस्पिटल, जोनल हॉस्पिटल कुल्लू के स्टाफ ज्ञान, राकेश, हरिपुर कॉलेज के एनएसएस के छात्रों व स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।