Manali News: एडी हाइड्रो से जुडी ट्रांसमिशन लाइन: गदगद हुए मनाली वासी

5 महीने पहले
एडी हाइड्रो

रमेश कंवर: मनाली

Manali News: पिछले डेढ़ दशक से मनाली के साथ लगते प्रीणी गांव में स्थापित 192 मेगावाट एडी हाइड्रो प्रोजेक्ट से ट्रांसमिशन लाइन से जुड़ने का सपना देखते मनाली वासी यह उम्मीद छोड़ चुके थे कि उन्हें वहां से बिजली मिलेगी।

वर्ष 2007 में एडी हाइड्रो प्रोजेक्ट प्रीणी ने बिजली का उत्पादन करना शुरू कर दिया था। पिछले 17 सालों से स्थानीय लोगों तथा हजारों पर्यटक व्यवसाई अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल तथा आसपास के इलाकों को ट्रांसमिशन लाइन को जोड़ने की गुहार पूर्व के तीन सरकार के मुख्यमंत्रियों से कर चुके हैं।

पिछले कल हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद मनाली ने आखिरकार एडी हाइड्रो प्रोजेक्ट से जोड़ कर बहुत बड़ी राहत दी।

इसी के चलते हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गौतम ठाकुर, शहरी कांग्रेस मनाली के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, अनिल कुमार जोगी, कैप्टन सुरेश लारजे, महासचिव संतोष कुमार, राकेश सोनी, एमपी सिंह, इकबाल शर्मा, पार्षद सुनीता शर्मा, पार्षद धर्मपाल रुडिगवा, पार्षद रानू देवी, पार्षद बलवीर सिंह,  रंजीता कौर, ग्राम पंचायत मनाली के प्रधान मोनिका, बीडीसी नग्गर के वाइस चेयरमैन अनूप जोशी, मनाली टैक्सी यूनियन के संदीप कुमार पर्यटन कारोबारी सुदर्शन ठाकुर प्रेम लाल रुडिग्वा, अशोक कुमार, प्रेम चंद, मनु गुड्ज़ कैरियर ऑटो यूनियन के अध्यक्ष शीशूपाल ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर तथा विधायक भुवनेश्वर गौड़ का धन्यवाद करते हुए कहा कि आखिर इतनी पुरानी मांग को इस सरकार ने सुना।

खबरें और भी हैं...