जेजों खड्ड हादसाः एक साथ जलीं 8 चिताएं, हर आंख हुई नम

Jejon Khadd Accident

Jejon Khadd Accident: पंजाब के होशियारपुर जिला की जेजों की खड्ड में फ्लैश फ्लड की चपेट में आने से मरे 8 लोगों का अंतिम संस्कार मंगलवार को हिमाचल और पंजाब की सीमा पर बभौर साहब के श्मशान घाट में किया गया।

Jejon Khadd Accident में एक ही परिवार से सम्बन्ध रखने वाले आठ लोगों देहलां निवासी सुरजीत कुमार, उनकी पत्नी परमजीत कौर, बेटा गगन, इसी हादसे में लापता चल रहे उनके भाई स्वरूप चंद की पत्नी बलविंदर कौर, बेटा नितिन, भटोली के रहने वाले अंकिता, भावना और उनके छोटे भाई हरमीत का अंतिम संस्कार किया गया।

देहलां में रहने वाली दो बहनों सहित उनके परिवार की करीब पांच अर्थियां एक साथ शमशान भूमि पहुंचाई गई। दोनों के बेटों ने अपने-अपने परिजनों को मुखाग्नि दी।

दूसरी तरफ भटोली के रहने वाले तीन सगे भाई-बहनों को अंतिम विदाई के लिए एक साथ चिता बनाई गई, जिन्हें उनके पिता ने बेहद गमगीन माहौल के बीच पंचतत्व के सुपुर्द किया।

अंतिम यात्रा में सैंकड़ों लोग शामिल हुए। स्थानीय विधायक सतपाल सिंह सत्ती और पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा भी अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे।

 

Jejon Khadd Accident: ऐसे हुआ था हादसा

तीन बहनें परमजीत कौर, बलविंदर कौर और सुरेंद्र कौर अपने परिवारों के साथ शादी समारोह में भाग लेने के लिए गाड़ी में सवार होकर पंजाब के माहिलपुर जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में फ्लैश फ्लड की चपेट पर आने से उनकी गाड़ी जलधारा के साथ बह गई। हादसे के दौरान केवल परमजीत के बेटे दीपक को ही बचाया जा सका।

 

Jejon Khadd Accident: दो लोग अभी भी लापता

हादसे के बाद अभी भी सुरेंद्र कौर और पलविंदर कौर का पति स्वरूप चंद लापता हैं। इनकी तलाश की जा रही है।

 

खबरें और भी हैं...