रमेश कंवर: मनाली
Kullu News: राजकीय महाविद्यालय कुल्लू की रोवर्स एवं रेंजर्स यूनिट तथा रोटरी क्लब कुल्लू ने कुल्लू के बिजली महादेव मंदिर के जंगल एवं सम्पूर्ण मंदिर के क्षेत्र में 2 दिवसीय सफाई अभियान का आयोजन किया।
कुल्लू कॉलेज के लगभग 30 स्काउट्स ने अपने रोवर स्काउट लीडर प्रो. ज्योति चरन तथा रेंजर स्काउट लीडर प्रो. संगीता कौंडल तथा रोटरी क्लब कुल्लू के प्रेजिडेंट इंजीनियर अंशुल पराशर, रोटेरियन इंजीनियर राजीव सिंह, रोट्रेक्टर रोहित, रोट्रक्टर संध्या तथा रोट्रक्टर अमृतांश ने भाग लिया।
प्रो. ज्योति चरन ने जानकारी देते हुए कहा कि इस 2 दिवसीय सफाई अभियान को कुल्लू कॉलेज के प्रिंसिपल एवं ग्रुप लीडर डॉ मनदीप शर्मा के सुझाव पर रोटरी क्लब कुल्लू के प्रेसिडेंट अंशुल पराशर जी के सहयोग से किया गया।
इसके अंतर्गत स्काउट्स एवं रोट्रक्टर्स ने खराहल के कराटे गांव से लेकर बिजली महादेव मंदिर तक के सम्पूर्ण रास्ते एवं साथ लगते एरिया से प्लास्टिक के कचरे को इक्कट्ठा किया गया। मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं एवं स्थानीय निवासियों को प्लास्टिक के बुरे प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया।
दूसरे दिन रविवार को “एक पौधा मां के नाम” अभियान के तहत बिजली महादेव मंदिर के साथ लगते जंगल में वृक्षारोपण का काम किया। वापिसी में लगभग 260 किलो प्लास्टिक के कचरे को बड़े-बड़े बोरियों में भरकर जंगल से नीचे उतारा गया।
प्रो. ज्योति चरन ने जानकारी देते हुए बताया कि वे 2016 से ही हर साल यहां से प्लास्टिक के कचरे को साफ करते आ रहे है।
वहीं रोटरी क्लब कुल्लू 2022 से ही इस अभियान को छेड़े हुए है। अंशुल पराशर ने जानकारी दी कि पिछली साल रोटरी क्लब कुल्लू ने राजकीय महाविद्यालय कुल्लू की रोवर्स एवं रेंजर्स यूनिट के साथ संयुक्त रूप से इस नेक काम को आरम्भ किया है और अगले हफ्ते रोटरी क्लब कुल्लू, कुल्लू कॉलेज की रोवर्स एवं रेंजर्स यूनिट के साथ एक एमओयू करने जा रहा है ताकि भविष्य में इस तरह के समाज सेवा के कार्यों में प्रगति ला सकें।
रोटरी क्लब कुल्लू के प्रेसिडेंट अंशुल पराशर ने मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि खाने पीने की वस्तुओं के साथ जो प्लास्टिक इकट्ठा होता है उसे वो अपने साथ वापिस लायें, ताकि बिजली महादेव की पावन स्थली व साथ लगते एरिया को प्लास्टिक मुक्त किया जा सके l