सरकाघाट (मंडी)
Himachal News: मंडी जिला के उपमंडल सरकाघाट के बडरेसा में गाम्बू नाला पुल के नीचे एक महिला का शव बरामद हुआ है। मृतका की पहचान वालों देवी (70) पत्नी परमा राम, गांव बडरेसा, डाकघर ब्रांग, उपतहसील मंडप व जिला मंडी के रूप में हुई है।
परिजनों के मुताबिक वह रोजाना की तरह सुबह घर से घूमने के लिए निकली थी। जब वह वापिस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान महिला का शव गाम्बू नाले में बरामद हुआ।
जानकारी के अनुसार वालो देवी कैंसर की मरीज थी और दिमागी तौर पर परेशान रहती थी।