रमेश कंवर: मनाली
Encroachment in Manali: अतिक्रमण पर कार्रवाई को लेकर लंबी लंबी बातें करने वाली नगर परिषद मनाली अपनी कार्कुशलता में पूरी तरह विफल रह रही है और फिर से यहां पर प्रबासियों ने होलगप्पे, गुलाब जामुन, तेल मालिश और गले सड़े सूखे मेवों की दुकानदारी सजा दी है। इस बात को लेकर व्यापार मंडल मनाली और नगर परिषद मनाली के बीच कितनी ही बैठकें हुईं पर सब बेनतीजा रहीं।
Encroachment in Manali: सबकी अपनी दलीलें
नगर परिषद मनाली का कहना है कि व्यापार मंडल मनाली पहले अपने व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने को कहे। अगर व्यापार मंडल ऐसा करता है तो मनाली शहर को और सुंदर व व्यवस्थित किया जा सकता है। वहीं व्यापार मंडल मनाली हर बार नगर परिषद को यही कहता आया है कि शहर में हो रही अवैध व्यापारिक गतिविधियों को हटाया जाए।
Encroachment in Manali: ग्रामीणों करेंगे घेराव
हकीकत यह है कि मनाली शहर को व्यवस्थित करने के लिए अब मजबूरन ग्रामीणों को मुहिम चलानी पड़ी है। स्थानीय निवासी एवं होटल व्यवसाई सुभाष ठाकुर का कहना है कि जो लोग नगर परिषद को सही से चला नहीं पा रहे उन्हें बड़े पदों पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि आज तक नगर परिषद मनाली माल रोड पर नो स्मोकिंग के दो बोर्ड तक तो नहीं लगवा पाई है। उन्होंने कहा कि अब इन सब अव्यस्थाओं को लेकर जल्द ही नगर परिषद कार्यालय का घेराव किया जाएगा।