Manali Hoteliers Association: 25 सितम्बर को होने वाले मनाली होटेलियर्स एसोसिएशन के चुनाव पर रोक लगा दी गयी है। यह जानकारी मनाली में आयोजित प्रेस वार्ता में होटल एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी गजेंद्र ठाकुर ने दी।
उन्होंने कहा कि होटल एसोसिएशन के कुछ सदस्यों ने डीसी कुल्लू को पिछले कार्यकाल में हुई कुछ खामियों के कारण इस बार के चुनाव में रोक लगाने और उचित कार्यवाही के लिए शिकायत पत्र प्रस्तुत किया। शिकायतकर्ताओं ने आपत्ति जताई है कि होटल एसोसिएशन के चुनाव पिछली साल 25 सितम्बर तक हो जाने चाहिए थे, परन्तु इसे एक वर्ष आगे क्यों बढ़ाया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए डी सी कुल्लू जोकि ज़िला मजिस्ट्रेट भी हैं, चुनाव पर रोक लगा दी है।
गजेंद्र ठाकुर ने कहा कि 14 सितम्बर को नॉमिनेशन फ़ाइल होने थे, परन्तु डीसी कुल्लू का आदेश मिलने के बाद इस पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि एसडीएम मनाली को डीसी कुल्लू ने मामले की जांच के लिए नियुक्त किया है। दस दिनों के भीतर एसडीएम मनाली अपनी रिपोर्ट डीसी कुल्लू को सौंपेगे। इस के पश्चात् ही चुनाव की तिथि निर्धारित की जाएगी।