होम स्टे में ठहरे युवक-युवती चिट्टे सहित गिरफ्तार

3 महीने पहले
Himachal News

Himachal News:  शिमला के ढली थाना के तहत एक होम स्टे में ठहरे रोहड़ के युवक व युवती 4.870 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किए गए हैं। ये दोनों स्थानीय युवकों को चिट्टा बेचने का धंधा करते थे। पुलिस ने इन्हें दबोचने के लिए जाल बिछाया और आखिरकार दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की एक टीम जब गश्त पर थी तो सूचना मिली कि एक युवक एक होम स्टे में एक युवती के साथ ठहरा हुआ है, जो चिट्टा आपूर्ति कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो यहां पर रंकज (31) निवासी गांव कलगांव डाकघर पुजारली नंबर-2 और अदिति (26) निवासी गांव व डाकघर शिलाधार तहसील रोहडू की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 4.870 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

 

Himachal News: क्या कहती है पुलिस

एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) की धारा-21 व 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इनके फारवर्ड व बैकवर्ड लिंकों को खंगाला जा रहा है और पता लगाया जा रहा। यह चिट्टा कहां से खरीदा गया था और आगे कहां ले जाया जा रहा था, इसकी भी गहनता से जांच की जा रही है। इसके पीछे कहीं बड़ा गिरोह तो नहीं हैं। सब पहलुओं को देखकर छानबीन की जा रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

खबरें और भी हैं...