हमीरपुर | जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शहीद हुए अरविंद सिंह (Arvind Singh) का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में किया गया।
हमीरपुर के 27 वर्षीय जवान अरविंद सिंह (Arvind Singh) की पार्थिव देह को लेकर पैतृक गांव लाहड़ में जब सेना का वाहन पहुंचा, तो वहां शोक का माहौल छा गया। लोग आंखों में आंसू लिए गांव के लोगों ने अपने लाडले के अंतिम दर्शन किए। हर तरफ “अरविंद सिंह अमर रहे” के नारे गूंज रहे थे। अरविंद सिंह के बलिदान ने गांववासियों को गहरा दुख पहुंचाया, लेकिन उनके प्रति सम्मान और प्यार भी उजागर हुआ।
Arvind Singh: शहीद के छोटे भाई ने दी मुखाग्नि
शहीद के छोटे भाई परमजीत सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी। सेना के अधिकारी, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, डीसी अमरजीत सिंह, तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी शहीद को अंतिम विदाई देने गांव लाहड़ पहुंचे।