मनाली ज्ञान खेल महोत्सव: कबड्डी प्रतियोगिता का विजेता रही सेवन ब्रदर्स मंडी

Manali Sports Festival

रमेश कंवर: मनाली

Manali Sports Festival: रोटरी व रोटरेक्ट क्लब मनाली द्वारा स्वर्गीय शमशेर सिंह ठाकुर की स्मृति मे आयोजित दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष वर्ग का समापन हुआ। इस प्रतियोगिता मे पुरूष वर्ग मे मंडी जिले की सेवन ब्रदर्स ने फ़ाइनल मुकाबले मे जिला कुल्लू की टीम छटी बॉयज को 43-25 से मात दी। वहीं महिला वर्ग मे कुल्लू महाविद्यालय की टीम ने राजकीय आदर्श वरिष्ठ विद्यालय कटराई को 22-40 से मात दी।

दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता मे कुल 26 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें 10 महिला व 16 पुरुष टीमों ने हिस्सा लिया। सभी मुकाबले बहुत ही रोमांचक रहें। रोटरेक्ट क्लब मनाली के सदस्य व राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता सुमित ठाकुर ने बताया कि रोटरी क्लब मनाली के पूर्व अध्यक्ष व रोटरेक्ट क्लब मनाली के संस्थापक स्वर्गीय शमशेर सिंह ठाकुर का एक दुर्घटना मे चोटिल होने के बाद 6 महिने वह जिंदगी मौत से लड़ते रहे, परन्तु 6 महिने बाद वह सभी को अलविदा कह कर चलें गए।

उन्होंने अपने जीवन काल मे समाज सेवा के माध्यम अनेकों कार्य किए। उन्होंने 75 बार रक्तदान किया अनेकों गरीबों की मदद की। उन्होंने रोटरेक्ट क्लब मनाली को बनाने मे महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्हें हमेशा अपनी यादों मे जिन्दा रखने के लिए रोटरेक्ट क्लब मनाली हर बर्ष मनाली ज्ञान खेल महोत्सव का आयोजन करती आ रही है।

रोटरेक्ट क्लब की अध्यक्षा पल्लवी ठाकुर ने बताया कि पुरुष वर्ग विजेता टीमों को प्रथम पुरस्कार के तौर पर 16000 की नगद राशि व ट्रौफी व दूसरे स्थान मे रहने वाली टीम को 8000 नगद राशि व ट्रौफी दी गई व मेन आफ द टूर्नामेंट को 1000 की राशि व ट्रौफी प्रदान की गई। महिला वर्ग को प्रोत्साहान राशि  दी गई।

इस प्रतियोगिता मे लगभग 170 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।इस टूर्नामेंट का शुभारंभ मे मुख्य अतिथि के तौर पर आकाश एडवेंचर के प्रबंधक अंकुश ठाकुर विशिष्ट अतिथि के तौर पर मनाली नगर परिषद की पार्षद कल्पना ठाकुर, रोटरी क्लब मनाली की सचिव अमिता शमशेर ठाकुर व विशेष अतिथि के तौर पर अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी व जिला खेल अधिकारी कविता ठाकुर मौजूद रही‌।

वहीं दूसरे दिन के शुभारंभ के अतिथि के तौर पर नगर परिषद मनाली की पार्षद चन्द्रा पधान व नगर ब्लाक के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डाक्टर कर्ण शर्मा मौजूद रहे।

कार्यक्रम का समापन समारोह मे मुख्य अतिथि स्वर्गीय शमशेर सिंह ठाकुर के बड़े भाई एवं हाल ही मे आइटीबीपी के आईजी पद से सेवानिवृत्ति हुए प्रेम सिंह व विशिष्ट अतिथि सोयल पंचायत के प्रधान अमर ठाकुर विषेश अतिथि के तौर पर युवा संस्था हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष कश्मीर सिंह ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया।

रोटरेक्ट क्लब मनाली के सचिव सौम्या रंजन ने मनाली ज्ञान खेल महोत्सव को सफल बनाने के लिए हरिपुर महाविद्यालय के प्राचार्य रोमेश चन्द्र व प्रोफेसर ज्योति वाला शारीरिक शिक्षा विभाग का धन्यवाद किया क्योंकि कार्यक्रम का आयोजन हरिपुर महाविद्यालय के प्रगाण मे किया गया था। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना हरिपुर ईकाई का धन्यवाद आभार व्यक्त किया क्योंकि इन सभी स्वयंसेवकों ने स्वयंसेवी तौर पर अपनी सेवाएं प्रदान की।

इस कार्यक्रम मे इवेंट चेयरमैन जय राज नेगी, कार्यक्रम समन्वयक मेहक, सह समन्वयक रोहित राष्ट्रीय सेवा योजना की अध्यक्ष शिवालिका उपाध्यक्ष रिक्की, गीता सचिव अनामिका व रोटरी क्लब मनाली की सचिव अमिता शमशेर सिंह, सदस्य प्रेम ठाकुर, मीनाक्षी, बम्पी बक्शी, विनित, भरत खुराना सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...