कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री को बताई मनाली की समस्या

3 महीने पहले
Gautam Thakur

रमेश कंवर: शिमला

हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता गौतम ठाकुर (Gautam Thakur) की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से शिमला में मिला।

शहरी कांग्रेस मनाली की ओर से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए इक्कावन हज़ार रुपए का चैक शहरी कांग्रेस मनाली के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, जोगी कांग्रेस नेता कैप्टन सुरेश कुमार ने मुख्यमंत्री को सौंपा।

कांग्रेस नेता गौतम ठाकुर ने बताया कि उन्होंने ने माननीय मुख्यमंत्री को अंतराष्ट्रीय पर्यटन स्थल मनाली की ज्वलंत परेशानी कूड़ा कचरा प्रबंधन को लेकर कर मुख्यमंत्री से स्थाई समाधान निकालने को कहा।

माननीय मुख्यमंत्री ने तुरंत संबंधित विभाग को आदेश करते हुए कहा कि कुल्लू मनाली के बीच वेस्ट टू एनर्जी के माध्यम से चार मेगावाट बिजली का उत्पादन कर कुल्लू तथा मनाली के कूड़ा कचरे की परेशानी का स्थाई समाधान निकालने की दिशा में युद्ध स्तर पर काम निर्देश जारी किए। वेस्ट टू एनर्जी के इलावा भी कोई बेहतर समाधान निकलता है तो सरकार उस दिशा में भी योजना तैयार करेगी।

कांग्रेस नेता गौतम ठाकुर ने माननीय मुख्यमंत्री को अवगत करते हुए बताया कि आलू ग्राइंड स्थित ग्रीन टैक्स बैरियर से सरकार को सालाना सात करोड़ रुपए की आमदनी होती है तथा अलग अलग विभागों से बीस से अधिक कर्मचारियों की तैनाती ग्रीन टैक्स बैरियर पर हुई है, यदि हिमाचल प्रदेश सरकार ग्रीन टैक्स बैरियर की खुली बोली से नीलामी करवाएं तो सरकार को कम से कम सालाना 14 करोड़ की आमदनी हो सकती है, तथा तैनात कर्मचारियों को संबंधित विभागों को वापिस भेजा जा सकता है।

खबरें और भी हैं...