Himachal News Bilaspur: फोरलेन पर बेसहारा पशु से टकराई बाइक, युवक की मौत
Himachal News: जिला बिलासपुर में घुमारवीं के गांव बागठेड़ू के समीप फोरलेन पर एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा बाइक के एक बेसहारा पशु से टकराने से हुआ। मृतक अनिल कुमार (23 वर्ष) पुत्र संजीव कुमार, गांव मांडवा, डाकघर कोठीपुरा, तहसील सदर जिला बिलासपुर का निवासी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंडी-कीरतपुर सड़क पर अनिल कुमार की बाइक बेसहारा पशु से टकरा गई है जिससे उसके सिर और मुंह में गंभीर चोटें आईं। एक स्थानीय युवक मुनीश ने अनिल कुमार को तुरंत घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया। ईलाज के दौरान अनिल की मौत हो गई। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
HRTC बस व मोटरसाइकिल की भिड़ंत एक की मौत
शिमला जिला में उपमंडल रामपुर बुशहर के डकोलढ में एचआरटीसी बस व मोटरसाइकिल की भिड़ंत से मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। हादसे में मृतक चांद पुत्र सलीम गांव, डाकघर व तहसील देवबंध, जिला सहारनपुर, उत्तर-प्रदेश का निवासी है। वह रामपुर में मजदूरी का कार्य करता था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक HRTC की बस रामपुर से कुमारसैन की ओर जा रही थी और मोटरसाइकिल सवार चांद नोगली से रामपुर की तरफ आ रहा था। इस दौरान ये हादसा घटित हुआ।
क्या कहती है पुलिस
डी.एस.पी. रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Himachal News Una: प्रवासी महिला ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
उना के प्रेम नगर में एक प्रवासी महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह लगभग 11 बजे पड़ोसियों ने जब महिला को फंदे से लटका देखा तो आसपास के लोगों को बताया। मृतका आरती पत्नी सूरज निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश की निवासी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरती कुछ दिन पहले ही ऊना आई थी और किराए के कमरे में अपने पति व 2 बच्चों के साथ रह रही थी। उना के एस.पी. राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।