रोटरी क्लब मनाली ने बुजुर्गों के साथ मनाया अन्नपूर्णा दिवस: नव नियुक्त प्रधान अलका व सचिव अनिता के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम आयोजित

2 महीने पहले
Annapurna Day

रमेश कंवर: मनाली

रोटरी क्लब मनाली की ओर से सोमवार को रोटरी अन्नपूर्णा दिवस (Annapurna Day) मनाया गया। रोटरी क्लब की ओर से क्लाथ वृद्धाश्रम में बुजुर्गो के संग बैठकर भोजन किया। क्लब के सदस्यों द्वारा बुजुर्गों से उनकी जरूरत पूछ कर उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया गया।

रोटरी क्लब की प्रधान अलका चौहान व सचिव अमिता शमशेर सिंह के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने बुजर्गों के साथ मिलकर इस दिवस को मनाया।

रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य अजय अबरोल ने बताया कि रोटरी क्लब प्रधान का सत्र एक जुलाई से 30 जून तक एक साल के लिए होता है। रोटरी सत्र 2024-25 एक जुलाई आज से शुरू हुआ। उन्होने बताया कि आज के दिन को पूरे विश्व में रोटरी अन्नपूर्णा दिवस के रूप में मनाती है।

रोटरी की नवनियुक्त प्रधान अलका ने कहा कि रोटरी का लक्ष्य केवल जरूरतमंद की जरूरत को पूरा करना नहीं, बल्कि उन्हें स्वाभिमान के साथ जीना सिखाना भी है। अगर इंसान का स्वाभिमान जिदा रहेगा तभी वह व्यक्ति इस समाज में जी सकता है और तरक्की कर सकता है। उन्होंने रोटरी की ओर से किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया व हरसंभव सहयोग के लिए विश्वास दिलाया।

इस अवसर रोटरी क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे। वृद्धा आश्रम की संचालिका अनिता ठाकुर ने बुजुर्गों को खुशियां देने के लिए रोटरी क्लब मनाली का आभार जताया।

Posted By: National News Network

खबरें और भी हैं...