रमेश कंवर : केलांग (लाहुल स्पीती)
लाहुल स्पीती की विधायक अनुराधा राणा (Anuradha Rana) ने आज लाहुल घाटी के राशेल, रापे, जोबरंग, शांन्शा, किरातिंग, यंग किरतिंग, दवांश, मेलिंग रॉलिंग, तंगवे, रूलिंग लिंगूर तथा लोट गांव का दौरा किया। अनुराधा राणा का स्थानीय पंचायत प्रधानों तथा महिला मंडल प्रधानों और स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों का धन्यवाद करते हुए आभार जताया और कहा कि कि आप लोगों ने जो मुझ पर विश्वास किया है मैं पूरी कोशिश करूंगी कि आपके सुख दुख में हमेशा आपके साथ रहूं और जो भी आप की समस्या होगी उन समस्याओं का पूरी ईमानदारी के साथ हल करने की कोशिश करूंगी। इस अवसर पर उन्होने लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया।
उन्होने मौके पर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए की जो पेयजल योजना और सिंचाई योजना तथा कुल्हें बाढ के कारण क्षतिग्रस्त हुई है इनका आकलन करके एस्टीमेट बनाया जाए ताकि बजट का प्रावधान करके इनका निर्माण कार्य शीघ्र से शीघ्र किया जा सके।
उन्होने कहा राशेल, चना-तलाई सड़क तथा पुल का निर्माण कार्य भी शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गत बरसात में बाढ के कारण जो योजनाएं प्रभावित हुई है उनको आपदा राहत से भी बजट का प्रावधान किया जाएगा और उनका निर्माण कार्य शीघ्र ही किया जाएगा ताकि सर्दी आने से पहले ही इन योजनाओं का निर्माण कार्य पूरा किया जाए ताकि लोगों को असुविधाओं का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा की शांन्शा नाले में फ्लड आने के कारण क्षतिग्रस्त कुल्ह व शांन्शा नाले में शांगार पुलिया बनाने के लिए मनरेगा से इसका निर्माण कार्य किया जाएगा।
विधायक अनुराधा राणा ने कहा की वेटरनरी फार्मासिस्ट की नियुक्ति से लाहौल घाटी में जो पशुओं के उपचार के लिए जो समस्या आ रही थी उससे हमें राहत मिलेगी तथा उन्होंने कहा पशु चिकित्सा वैन 1962 को शीघ्र ही चलाया जाएगा ।
विधायक अनुराधा राणा ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राशेल, रापे तथा जोबरंग में जंगली जानवर भालू से गांव के लोग परेशान है जो की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे है। अनुराधा राणा ने लोगों को बताया कि इस विषय पर वन विभाग के अधिकारियों से विचार विमर्श करके कारगर समाधान निकाला जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा की परिवहन विभाग केलांग डिपो में जैसे ही नई बसें आएगी उन्हें सभी लोकल रूटों पर चलने की व्यवस्था की जाएगी।
विधायक अनुराधा राणा ने लोगों से कहा कि आप लोगों की कोई भी समस्या हो सीधा आप मेरे साथ संवाद कर सकते है।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष बीना देवी, परियोजना अधिकारी मनोज कुमार, बीडीओ बवनेश चड्डा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग हरि प्रकाश, कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता अनिल सहगल तथा विभिन्न पंचायत के प्रधान व विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी एवं मौजूद रहे।
एनएनएन