लोकसभा सत्र: अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल पर कसा तंज, बोले ‘वर्क फ्रॉम होम तो सुना था, वर्क फ्रॉम जेल भी देख लिया’

2 महीने पहले
anurag thakur

हिमाचल प्रदेश की के हमीरपुर से सांसद अनुराग (Anurag Thakur) ठाकुर ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमने वर्क फ्रॉम होम तो सुना था, लेकिन अब ‘वर्क फ्रॉम जेल’ देखने का अवसर विपक्षी गठबंधन ने दिया।

अभिभाषण के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों को और गरीब किया। जनता ने भी कांग्रेस को बार-बार नकारा है और तीसरी बार देश में स्थिर सरकार बनाई है। जब ये भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी का मुकाबला दो चुनावों में नहीं कर पाए तो एक ऐसा गठबंधन बनाया, जो जेल वाले और बेल वाले ने मिलकर बनाया। कुछ जेल में थे, कुछ बेल पर थे। कुछ यहां पर भी बेल वाले हैं। इन्होंने अपने सहयोगी चुने, शराब घोटाले वाले, जमीन घोटाले वाले चुने और तो और वो सब चुने जो जेल और बेल पर थे।

 

इंडिया गठबन्धन पर साधा निशाना

इंडिया गठबन्धन पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने इस चुनाव में भय और भ्रम की राजनीति की। आपकी सरकारों में अंग्रेजों की मानसिकता दिखती थी। पहले दंड देने वाले कानून थे, अब हमने न्याय देने वाला कानून दिया। अब नाबालिग से रेप करने वाले को फांसी की सजा होगी। विद्रोह करने वाले को जेल होगी। वहीं राजद्रोह की जगह अब देशद्रोह कानून होगा और देश के खिलाफ बोलना गुनाह होगा।

 

राहुल गांधी को बधाई भी दी और कटाक्ष भी किया

अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता बनने से पहले तक वे बिना जिम्मेदारी के सत्ता का आनंद ले रहे थे। राहुल गांधी के विपक्ष के नेता बनने पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता के पास अब जिम्मेदारी के साथ सत्ता है और बिना किसी जिम्मेदारी के जमींदारी नहीं चलेगी। वो कई सालों से बिना जिम्मेदारी के सत्ता का आनंद ले रहे थे। अब कांग्रेस नेता के लिए यह अग्निपरीक्षा है।

Posted By: National News Network

 

Written By: Ramesh Kanwer

खबरें और भी हैं...