रमेश कंवर: मनाली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन करोड़ घरों के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान करना मोदी सरकार की गरीबों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। यह बात भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने जारी प्रेस व्यान में कही।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में इस योजना के अंतर्गत 4 करोड़ 21 लाख मकान गरीब आवासहीन लोगों को बनाकर समर्पित किया है। देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बनने वाले इन आवास में शौचालय, बिजली कनेक्शन, एलपीजी कनेक्शन और नल कनेक्शन जैसी बनियादी सुविधाएं सुसज्जित होंगी। इस योजना से देश के करोड़ों निर्धनों को ‘अपना पक्का घर’ का सपना साकार करने का अवसर मिल रहा है, जिससे वह सशक्त हो रहे हैं।
पूर्व मंत्री ने गरीबों के लिए गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित करने वाले इस महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
Posted By: National News Network