Bangladesh: बांग्लादेश में हिंसा, होटल में 8 को जिंदा जलाया, जेल पर हमला कर दंगाइयों ने 500 कैदी छुड़ाए

1 महीना पहले
Bangladesh

Bangladesh: बांग्लादेश में हिंसा चरम पर है। सरकार विरोधी प्रदर्शनों में रविवार से लेकर अब तक 106 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद भी बांग्लादेश में हिंसा रुक नहीं रही है। उपद्रवी अब अल्पसंख्यक हिंदुओं, शेख हसीना और उनकी पार्टी आवामी लीग के समर्थकों और उनके प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहे हैं। इस बीच उपद्रवियों ने जेसोर जिले में एक होटल को आग के हवाले कर दिया गया। जिसमें आठ लोगों की जलकर मौत हो गई और 84 अन्य घायल हो गए हैं जिनमें से अधिकांश छात्र हैं। जिस होटल में आगजनी हुई वह आवामी लीग के महासचिव शाहीन चकलादार का है।

 

क्रिकेटर मशरफे मुर्तजा का घर जलाया

उपद्रवियों ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा के घर को भी आग के हवाले कर दिया गया। मुर्तजा आवामी लीग के नेता हैं। उन्होंने जनवरी में हुए आम चुनावों में शेख हसीना की पार्टी से चुनाव लड़ा था और संसद सदस्य बने थे। राजधानी ढाका में विभिन्न स्थानों पर हजारों लोग प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे का जश्न मनाते देखे गए।

5 अगस्त को बांग्लादेश में बिगड़ते हालातों के बीच शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ने पर मजबूर हुईं। इसके कुछ घंटे बाद बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने जनवरी 2024 में चुनाव के बाद बनी संसद को भंग करने की घोषणा की।

 

मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का मुख्य सलाहकार बनाने का प्रस्ताव

बांग्लादेश के प्रमुख मीडिया आउटलेट डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक आंदोलन के प्रमुख आयोजकों ने नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का मुख्य सलाहकार बनाने का प्रस्ताव दिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, आंदोलन के प्रमुख समन्वयकों में से एक, नाहिद इस्लाम ने कहा कि वह पहले ही प्रोफेसर यूनुस से बात कर चुके हैं, और उन्होंने देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए अपनी सहमति दे दी है।

 

बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने आंदोलनकारियों से की समर्थन की अपील

बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वेकर-उज-जमान ने कहा कि एक अंतरिम सरकार कार्यभार संभालेगी। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम सभी हत्याओं की जांच करेंगे और जिम्मेदार लोगों को दंडित करेंगे। मैंने आदेश दिया है कि कोई भी सेना और पुलिस किसी भी तरह की गोलीबारी में शामिल नहीं होगी… अब, छात्रों का कर्तव्य है कि वे शांत रहें और हमारी मदद करें।’

 

बांग्लादेश छोड़ने के बाद शेख हसीना ने भारत में ली शरण

प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ दिया। उन्होंने कल बांग्लादेश के पानागढ़ से C130 J सुपर हरक्यूलिस विमान से उड़ान भरी और उनकी फ्लाइट दिल्ली के पास हिंडन एयरबेस पर उतरी। वह वर्तमान में एयरबेस पर एक सेफ हाउस में हैं और जब तक वह अपनी भविष्य की योजना का फैसला नहीं कर लेती, तब तक वहीं रहेगी। वह ब्रिटेन के ग्रीन सिग्नल का इंतजार कर रही हैं। पीएमओ हर घटनाक्रम पर बारिकी से नजर बनाए हुए है।

 

बांग्लादेश की स्थिति पर भारतीय संसद भवन में सर्वदलीय बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश संकट पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक की। संसद भवन में बांग्लादेश की स्थिति को लेकर सर्वदलीय बैठक चल रही है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद हैं। विपक्ष दलों के बड़े नेता भी सर्वदलीय बैठक में भाग ले रहे हैं। विदेश मंत्री नेताओं को बांग्लादेश के हालातों पर ब्रीफिंग दे रहे हैं। डीएमके से टीआर बालू, बीजेडी से सस्मित पात्रा, जदयू से ललन सिंह, टीडीपी से राममोहन नायडू सर्वदलीय बैठक में मौजूद हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज की सर्वदलीय बैठक में शामिल हैं।

 

भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर 24×7 अलर्ट मोड में बीएसएफ

बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। बांग्लादेश सीमा क्षेत्रों की ओर जाने वाली यात्री और माल ढुलाई दोनों रेल सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। बीएसएफ के डीजी दलजीत चौधरी लगातार दूसरे दिन भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के दौरे पर हैं। वह आज पश्चिम बंगाल के पेट्रापोल क्रॉसिंग का दौरा करेंगे। भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों को 24×7 अलर्ट पर रहने का निर्देश है। बीएसएफ के महानिदेशक सुंदरवन इलाके का पहले ही दौरा कर चुके हैं।

 

वे वजहें जो शेख हसीना पर पड़ी भारी

शेख हसीना के शासन में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और संस्थाओं को कमजोर कर दिया। उनके कार्यकाल के दौरान चुनाव धांधली और हिंसा के आरोपों से घिरे रहे हैं। सरकारी एजेंसियां उनके इशारों पर साजिश रचकर विपक्षी नेताओं को जेल में डालती रहीं या उन पर मुकदमों का अंबार लगा दिया। कुल मिलाकर पुलिस से लेकर अन्य सरकारी एजेंसियों ने विपक्षी नेताओं को फंसाने का काम ज्यादा किया। निष्पक्षता पर चिंताओं के कारण प्रमुख विपक्षी दलों ने इस बार भी चुनावों का बहिष्कार कर दिया। इसने देश में अजीब सी स्थिति पैदा कर दी। गुस्सा अंदर ही अंदर बहुत दिनों से पल रहा था।

 

विवादित कोटा सिस्टम के खिलाफ शुरू हुआ था प्रोटेस्ट

हाल में शेख हसीना सरकार ने नौकरियों में उन लोगों को कोटा दे दिया था, जिनके परिवारवालों ने 1971 में देश की आजादी की लड़ाई लड़ी थी। इसके खिलाफ छात्रों का गुस्सा भडक़ गया। जगह-जगह प्रदर्शन होने लगा। छात्रों का यह विरोध प्रदर्शन पूरे देश में फैल गया। हिंसा हुई, हालांकि बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने इस कोटे को खत्म कर दिया, लेकिन तब तक सारा देश धधक चुका था। विपक्ष ने भी इस आंदोलन को और हवा दे दी। नतीजतन बांग्लादेश में गुस्सा और बढ़ गया।

 

बांग्लादेश घटनाक्रम…

4 अगस्त: थे 98 प्रदर्शनकारी मारे गए

पुलिस ने 4 अगस्त को पीएम शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे हजारों लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया। इस बल प्रयोग में लगभग 98 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए। यह हिंसा बांग्लादेश में सिविल अनरेस्ट के हालिया इतिहास में सबसे घातक दिनों में से एक है। 19 जुलाई को 67 लोगों की मौत हो गई थी, जब छात्रों ने सरकारी नौकरियों में कोटा सिस्टम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।

 

05 अगस्त: उपद्रवियों ने बांग्लादेश के पीएम आवास में की लूटपाट

5 अगस्त को बांग्लादेश में बिगड़ते हालातों के बीच शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ने पर मजबूर हुईं। फिलहाल सेना ने बांग्लादेश में शासन संभाला है और अंतरिम सरकार के गठन की प्रक्रिया चल रही है। हसीना वायुसेना के विशेष विमान से भारत के हिंडन एयरबेस पहुंचीं। वह यहां एक सेफ हाउस में ठहरी हैं। हजारों उपद्रवियों की भीड़ ने 5 अगस्त को बांग्लादेश के प्रधानमंत्री आवास ‘गणभवन’ पर धावा बोल दिया और जमकर लूटपाट की। पीएम आवास में जो भी मिला, उपद्रवी अपने साथ उठा ले गए। कुछ किचन में मौजूद चीजें खाते दिखे, कुछ बेडरूम में सोये देखे गए। यहां तक की शेख हसीना और उनकी बेटी के कपड़े समेत अन्य सामान भी उपद्रवी लूट ले गए।

 

05 अगस्त: दिल्ली के पास पहुंचीं शेख हसीना

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा देने और देश से बाहर जाने के कुछ ही समय बाद सोमवार शाम 5:36 बजे दिल्ली के पास पहुंचीं। शेख हसीना गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर एक सेफ हाउस में हैं।

 

05 अगस्त: उपद्रवियों का जेल पर धावा, 500 कैदियों को छुड़ाया

सोमवार को कर्फ्यू के बीच लाठी-डंडों और हथियारों से लैस स्थानीय भीड़ ने जुलूस निकाला और शेरपुर जिला जेल पर धावा बोल दिया और करीब 500 कैदियों को जेल से भगाने में मदद की। उपद्रवियों ने जेल का गेट तोड़ दिया और आग लगा दी।

खबरें और भी हैं...