रमेश कंवर: मनाली
मनाली विधानसभा के विधायक भुवनेश्वर गौड़ (Bhuvaneshwar Gaur) ने कहा मनाली में जो भी गायों से भरे ट्रक पकड़े गए हैं उन पर भाजपा राजनीति न करे। उन्होंने कहा कि जब कोई चोरी करेगा तो वह यह नहीं देखेगा कि किस जगह कौन सी सरकार है।
उन्होंने कहा कि गौ वंश के हितैषी सिर्फ भाजपा के लोग ही नहीं हैं। प्रदेश सरकार भी इस ओर व्यापक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि मनाली पुलिस को शख्त हिदायत दे दी गई है कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को न बख्शा जाए।
उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है। पहले भी ऐसा होता था है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि सबसे पहले तो हमें इस बात के प्रति जाकरूक होना पड़ेगा कि गौ धन को सड़कों पर लावारिस ना छोड़ा जाए। जब हम पशुधन की स्वयं रक्षा करेंगे तो किसी की भी उसको चुराने की हिम्मत नहीं होगी।
भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि अच्छी बात है कि समाज में इस बात को लेकर जागरूकता होनी चाहिए पर सबको मिलकर काम करना चाहिए न कि इन मुद्दों पर राजनीति होनी चाहिए।
उन्होंने भाजपा के लोगों से कहा कि राजनीति सिर्फ राजनीतिक बातों तक ही सीमित होनी चाहिए हर बात को राजनैतिक रंग देना विकृत मानसिकता का परिचय होता है।