भुवनेश्वर गौड़ बोले: मौसम खुलते ही बरसात में क्षतिग्रस्त सड़कों का काम शुरू

4 सप्ताह पहले
Bhuvaneshwar Gaur

रमेश कंवर: मनाली

Bhuvaneshwar Gaur: बरसात में कुल्लू मनाली एनएच और क्षतिग्रस्त संपर्क मार्गों की बहाली के लिए लोक निर्माण विभाग एवं एनएचएआई द्वारा कार्य आरंभ कर दिया है। मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि के मनाली की सड़कों को दिवाली और दशहरा से पहले पूरी तरह सही कर लिया जाएगा ताकि पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ यहां आए।

Bhuvaneshwar Gaur ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बरसात खत्म खोने के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों की दशा सुधारने के लिए करोड़ों का बजट विभाग को दे दिया है मनाली विधानसभा के अंतर्गत आने वाली सड़कों क्षतिग्रस्त सड़कों को सही करने का काम विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है। इससे न केवल बागवानों का सेब समय पर मंडियों में पहुंच रहा है बल्कि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को भी मनाली पहुंचने और यहां के पर्यटन स्थलों में घूमने पर सुविधा होगी।

मनाली बूढ़ा कैंप से लेकर कोर्ट तक खराब सड़क जो अब लोनिवि के अंतर्गत आ गई है 16 लाख की लागत से कार्य शुरू हो चुका है जो एक दो दिनों में पक्की कर दी जाएगी जिसके लिए विभाग ने काम शुरू कर दिया है।

भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि हजारों की संख्या में पर्यटक अंतरराष्ट्रीय रोरिक आर्ट गैलरी को देखने नग्गर जाते हैं ऐसे में नग्गर ने लगभग साढ़े तीन किलोमीटर दूर प्राचीन ऐतिहासिक राधाकृष्ण मंदिर को जाने वाली सड़क को नाबार्ड के अंतर्गत लगभग 7 करोड़ की लागत से पक्का किया जा रहा है।

 

Bhuvaneshwar Gaur: एनएचएआई के अधिकारियों से बैठक

उन्होंने कहा कि एनएचएआई के अधिकारियों से बैठक कर कुल्लू से मनाली तक सड़क को जल्द डबल लेन करके पक्का करने को कहा गया है जिसके लिए एनएचएआई के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दीपावली तक रोड पूरी तरह सही कर दिया जाएगा जबकि मनाली से पालचन तक की सड़क को बीआरओ द्वारा युद्धस्तर पर बनाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...