रमेश कंवर: मनाली
राष्ट्रीय स्तरीय 10 मीटर रायफल शूट मे भुवनेश्वरी ठाकुर (Bhuwnesvari Thakur) ने हिमाचल का मान बढ़ाया है। भुवनेश्वरी ने देश भर में जूनियर वर्ग प्रतियोगिता में छठ्ठा स्थान हासिल किया है। शार्प शूटर भुवनेश्वरी लाहुल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर एवं रेणुका डोगरा की बेटी है।
इससे पहले लाहुल स्पीति की बेटी भुवनेशवरी ठाकुर ने तीन बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 10 मीटर रायफल शूट में काँस्य तथा 50 मीटर में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
भुवनेश्वरी ने इससे पूर्व 10 एवं 50 मीटर एयर राइफल शूट में जीते स्वर्ण पदक जो शिमला जिला द्वारा 16 वें चेम्पीयनशिप प्रतिस्पर्धा में जीते थे। इस बार भी भुवनेशवरी अब्बल रही।