Bihar News: दो बेटियों समेत पिता की हत्या, मां भी ज़ख्मी

2 महीने पहले
Bihar News

एनएनएन: सारण (बिहार)

Bihar News: सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के धनाडीह गांव में अपराधियों ने पिता और उनकी दो बेटियों को मौत के घाट उतार दिया, जबकि मां को भी गंभीर रूप से घायल किया। घायल मां को अस्पताल में भर्ती करवाया है। घटना मंगलवार देर रात्रि करीब दो बजे की है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने प्रेम प्रसंग में इस वारदात को अंजाम दिया।

वारदात में घायल शोभा देवी द्वारा पुलिस को दिए ब्यान के मुताबिक मंगलवार लगभग दो बजे रात्रि को दो युवक मुंह पर कपड़ा बांध कर पीछे के दरवाजे से घर में घुसे। इसके बाद छत पर सो रहे मेरे पति तारकेश्वर सिंह और मेरी दो पुत्रियों (15 वर्षीय चांदनी कुमारी और 13 वर्षीय आभा कुमारी) को सोए अवस्था में ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर मार डाला। अपराधियों ने मुझे भी चाकू से वार कर हत्या करने का प्रयास किया गया है। लेकिन, घर से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाने के कामयाब हुई।

इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। धनाडीह गांव आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने वारदात में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ चल रही है। पुलिस ने रसूलपुर थाना क्षेत्र के हरिजन टोला निवासी सुधांशु कुमार उर्फ रौशन (22 वर्ष) पुत्र संतोष कुमार व अंकित कुमार (25 वर्ष) पुत्र सुनील राम को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है।

बताया जा रहा है कि सुधांशु कुमार उर्फ़ रोशन और चांदनी कुमारी के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लेकिन कुछ दिनों से दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी। इसी बात को लेकर कुछ दिन पहले ही सुधांशु ने चांदनी के घर पर जाकर धमकी भी दी थी।

एनएनएन

खबरें और भी हैं...