Bihar News: जहानाबाद के मंदिर में मची भगदड़, अब तक सात लोगों की मौत, कई घायल

4 सप्ताह पहले
Bihar News

एनएनएन: जहानाबाद

Bihar News: बिहार के जहानाबाद जिले से सावन की चौथी सोमवारी को वाणावार सिद्धेश्वर धाम के भक्तों की भीड़ के बीच मची भगदड़ में सात लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो हुए हैं। हादसा सूर्योदय से पहले हुआ।

जानकारी के मुताबिक जलाभिषेक करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी। वाणावार पहाड़ पर पतालगंगा से जो सीढी जाती है उस पर दर्जनों श्रद्धालु चढ़ और उतर रहे थे। मंदिर के पास सीढ़ी पर कांवड़ियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गई। मंदिर के पास मौजूद पुलिसकर्मियों ने हालात काबू पाने की कोशिश की लेकिन अचानक भगदड़ मच गई। भगदड़ होते ही अंधेरे में लोग एक-दूसरे को कुचलते हुए इधर-उधर भागने लगे। पुलिस जब तक हालात को नियंत्रित करती तब तक छह महिला समेत सात श्रद्धालुओं ने दम तोड़ दिया। हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

मंदिर क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों और स्वयंसेवकों की मदद से राहत और बचाव का कार्य चल रहा है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

खबरें और भी हैं...