Birthday is on 18 September 2024: आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घ आयु, तथा सुख समृद्धि प्रदान करें। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका जन्मदिन आज होगा।
Birthday is on 18 September 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति के जीवन पर ग्रहों का प्रभाव अवश्य रहता है। हर दिन ग्रहों की चाल बदलती रहती है। व्यक्ति कहां पैदा हुआ, कब पैदा हुआ और किस दिन पैदा हुआ इसका भी असर उम्रभर उसके जीवन पर पड़ता रहता है।
Today’s Birthday Prediction: जानिए ज्योतिषाचार्य पं. महेंद्र कुमार शर्मा से 18 सितम्बर को जन्मे लोग कैसे होते हैं और उनको जीवन में कितने उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। कैसा रहेगा आपके लिए यह साल और किन उपायों से आप उसे बेहतर कर सकते हैं।
Birthday is on 18 September 2024: 18 सितम्बर को जन्मे व्यक्तियों की रोचक बातें
18 सितम्बर को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 9 होगा। मूलांक 9 अंक ज्योतिष का सबसे बड़ा और आखरी मूलांक है। मूलांक 9 भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। मूलांक 9 वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। इस मूलांक के लोग उत्साह और साहस के प्रतीक होते हैं।
शुभ दिनांक: 9, 18, 27
शुभ अंक: 1, 2, 5, 9, 27, 72
शुभ वर्ष: 2025, 2036, 2045
शुभ रंग: लाल, केसरिया, पीला
ईष्टदेव: हनुमान जी, मां दुर्गा।
Birthday is on 18 September 2024: जानिए मूलांक 9 के लिए कैसा रहेगा यह वर्ष
यह बर्ष आपके लिए बहुत अच्छा बीतेगा। इस वर्ष आपको अपनी कई महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने का मौका मिलेगा। इस वर्ष आपकी आय में वृद्घि के अवसर मिलते रहेंगे जिससे आर्थिक स्थिति बीते वर्ष से अच्छी होगी। प्रत्येक कार्य में सफलता से आपका सम्मान बढ़ेगा। आपको व्यवसाय में विस्तार एवं लाभ की योजना सफल होगी और आप साझेदारी में नया व्यवसाय शुरू करने की योजना बना सकते हैं। निकट संबंधियों एवं मित्रों से आपके संबंध बेहतर होंगे। इस वर्ष पारिवारिक जीवन में आपसी तालमेल बढ़ेगा। छात्रों के लिए भी यह वर्ष अच्छा रहेगा। इस वर्ष मेहनत से भी बढ़कर सफलता मिलेगी। शिक्षा, प्रबंधन, बैंकिंग, वकालत, पत्रकारिता, अभियंत्रिकी आदि क्षेत्रों में करियर बनाने के अवसर मिलेंगे।
Birthday is on 18 September 2024: यह उपाय करेंगे तो मिलेगा शुभ फल
इस वर्ष शुभ फल प्राप्त करने के लिए लक्ष्मी मां की आराधना करें और लाल गुलाब का फूल अर्पित करें। मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें। जीवन साथी के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें। साफ-सुथरे कपड़े पहनें। कोई खराब विद्युत उपकरण घर में न रखें। छोटे बहन-भाइयों के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें। कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं और उसकी सेवा करें। सूर्य भगवान को जल दें।