सैन्य जरूरतों और पर्यटन गतिविधियों के हिसाब से बीआरओ कर रहा सड़कों का निर्माण

2 सप्ताह पहले
BRO Manali

नेशनल न्यूज़ नेटवर्क: मनाली

BRO Manali: सीमा सड़क संगठन के अन्तर्गत दीपक प्रोजेक्ट के मुख्य अभियंता राजीव कुमार ने मनाली और लाहुल में बीआरओ के अधीन चल रहे कार्यों का जायजा लिया।

4 दिवसीय पहले दौरे के दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट दीपक के अधीन कार्य कर रही 38 बीआरटीएफ के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सैन्य जरूरतों के साथ साथ उनके अंतर्गत आने वाले कार्यक्षेत्र की सड़कों को बढ़ते पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित करने पर बल देना होगा। उन्होंने मनाली के बाहंग और पलचान में गत वर्ष और इस वर्ष बाढ़ से हुए नुकसान के बाद बहाली के कार्यों का जायजा लिया।

इस दौरान मुख्य अभियंता द्वारा रोहतांग मार्ग के कोठी से मढ़ी तक चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य पर अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से पलचान से रोहतांग तक बनाने वाले बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग मध्यवर्ती लेन के अब तक हुए कार्यों की पूरी रिपोर्ट ली और साथ में अधिकारियों को इस रोड़ की पर्यटक एवं अन्य ज्वलनशील वाहनों की आवाजाही के संदर्भ में इसके काम को और गति देने के लिए निर्देश दिए।

38 बीआरटीएफ के कमांडर कर्नल गौरव बंगारी ने मुख्य अभियंता को बताया कि फॉरेस्ट क्लियरेंस मिलने के बाद पलचान से कोठी तक सड़क को पक्का करने जा काम चल रहा है जबकि कोठी से मढ़ी तक मध्यवर्ती लेन के लिए किनारों से रोड की कटिंग का काम चला हुआ है। उन्होंने कहा कि पक्की दीवारों के साथ इस सड़क पर 80 से ज्यादा छोटी पुलियां भी बनाए जाएंगी और उनके बाद सड़क को पक्का करने तक का कार्य दिसंबर 2025 तक का लक्ष्य रखा गया है।

इसी तरह मनाली और पलचान के बीच 2023 में जो एनएच को नुकसान हुआ था उसका 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है जबकि 30 प्रतिशत पर कार्य चला हुआ है जबकि इस वर्ष बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन तैयार करके इसी सप्ताह आगामी कार्रवाई के लिए भेज दिया जायेगा।

मुख्य अभियंता राजीव कुमार ने बीआरओ अधिकारियों के साथ लाहुल और स्पीति के सिस्सु, एसकेटीटी रोड़ पर पुल निर्माण कार्यों और सुमदो-काजा-ग्रांफू रोड पर चल रहे निर्माण कार्यों और अन्य प्रमुख निर्माण गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ 38 बीआरटीएफ कमांडर कर्नल गौरव बंगारी, 70 आरसीसी के कमांडिंग ऑफिसर मेजर रविशंकर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...