रमेश कंवर: मनाली
पहली अगस्त को व्यास नदी में आई बाढ़ के चलते नेशनल हाईवे से आर्मी ट्रांजिट कैंप बाहंग को जोड़ने वाली सड़क को BRO ने बहाल करके वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी है।
बता दें कि पलचान से बुरुआ, शनाग, गौशाल और मझाच गांवों को जोड़ने वाली सड़क का 100 मीटर हिस्सा ब्यास में बह गया था। जिसके चलते पलचान से महज डेढ़ दो किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले इन गावों को आने के लिए ग्रामीणों को मनाली से होकर 15 किलोमीटर का सफर करना पड़ रहा था। जबकि आर्मी ट्रांजिट कैंप का संपर्क नेशनल हाईवे से कटने के चलते भरी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई थी। बीआरओ ने इस सड़क को भारी वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी है।
बुरूआ गांव के निवासी राम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि बीआरओ द्वारा रोड़ बहाली के बाद अब वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई है जिससे ग्रामीणों को अब सेब और नाशपती की फसल मंडी तक पहुंचने में सुविधा होगी।
बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि क्यूंकि रोड पूरी तरह बह गया था और उसे भारी सैन्य वाहनों की क्षमता के अनुसार दोबारा स्थापित करना था। इसलिए छह दिन का समय लग गया फिर भी बीआरओ ने तय समय सीमा में रोड़ को पुनः स्थापित करके सुचारू कर दिया है।