केलांग (लाहुल-स्पीती)
BSNL: लाहौल स्पीति के हर क्षेत्र में लोगों को मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ-साथ बेहतर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) लाहौल के एसडीओ गौरव शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए संचार नेटवर्क को मजबूती प्रदान की जा रही है।
गौरव शर्मा ने बताया कि सिस्सू, खोक्सर, तेलिंग गोशाल गोंधला, केलांग शांशा, वारिंग उदयपुर चोखंग में 4G टावर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
BSNL: लाहौल में यहां लगाए जा रहे हैं टावर
BSNL लाहौल के एसडीओ ने बताया कि लाहौल में 23 के करीब 4G नेटवर्क के टावर स्थापित किया जा रहे हैं जिस में शकोली, करपट, टिंगरट, खंजर यंगथंग, लिंगच्चा,कोठी, क्वारिंग तिल्ला व फटेगार में इस वर्ष 4G नेटवर्क टावर स्थापित किए जा रहें हैं। इन टावरस् को फंक्शनल करने का कार्य प्रगति पर है। दूर दराज के क्षेत्र रारिक, छतडू व नेनघार में सेटलाइट टावर खड़े किये जा रहें हैं जिनका कार्य भी तेज गति से करवाया जा रहा है।