मणिमहेश जा रहे पंजाब के श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, तीन घायल

Himachal News

Chamba Accident: चंबा जिला के भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर तलगुट गांव के समीप श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई है जबकि, तीन घायल हो गए। हादसा शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे के करीब हुआ।

मृतक की पहचान संदीप कुमार (40 वर्ष) पुत्र जयवीर सिंह निवासी नया सुभाष नगर, जोधवाल बस्ती लुधियाना के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

 

Chamba Accident: ये हुए घायल

हादसे में घायलों की पहचान चालक संदीप कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी माता काली नगर फिलौर जालंधर, कर्ण पुत्र प्रेम कुमार निवासी डॉक्टर आंबेडकर कॉलोनी गाड़ा रोड फिलौर जालंधर और राहुल कुमार प्रेम कुमार निवासी डॉक्टर आंबेडकर कॉलोनी गाड़ा रोड फिलौर जालंधर के रूप में हुई है। ये सभी पंजाब से सम्बन्ध रखते हैं। घायल श्रद्धालुओं उपचार सिविल अस्पताल डलहौजी में चल रहा है।

 

Chamba Accident: ये रहा हादसे का कारण

हादसे की बजह लंबे सफर के दौरान सुबह के समय चालक को नींद की झपकी आना बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ये सभी दोस्त पवित्र मणिमहेश यात्रा के 26 अगस्त को होने वाले छोटे शाही न्हौण के दौरान पवित्र डल में डुबकी लगाने की इच्छा लेकर घर से निकले थे। शनिवार की सुबह भरमौर-पठानकोट हाईवे पर पेट्रोल पंप बनीखेत व लाहड़ के बीच तलगुट गांव के समीप अचानक वाहन अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे लुढ़ता हुआ झाड़ियों में जा फंसा।

 

Chamba Accident: हादसे की आवाज सुन मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग

हादसे की आवाज सुन कर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को वाहन से निकाल कर डलहौजी अस्पताल पहुंचाया साथ ही पुलिस को इस बारे इतलाह दी। डलहौजी अस्पताल में डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने संदीप कुमार को मृत करार दिया। जबकि, अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार देकर दाखिल कर लिया गया।

 

Chamba Accident: क्या कहते हैं एसपी

पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...