नेशनल न्यूज़ नेटवर्क
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बेरला के बारूद फैक्टरी में हुए धमाके में 10 लोगों की मौत की खबर है। जबकि दर्जनभर लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी में आज सुबह एक बारूद फैक्टरी में धमाका हुआ है। धमाका इतना जोरदार था जिसकी आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। इससे आस-पास के गांव के लोग भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इस धमाके से समूचे इलाके में हड़कंप मच गया है।
घायलों में से सात लोगों को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में लाया गया है जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके आलावा रायपुर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भी मरीजों को भर्ती कराया गया है। घटना में कुल कितने लोग घायल हुए हैं अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। कई लोग मलबे में दबे होने की आशंका बनी हुई हैं। उन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
बेमेतरा के एसडीएम मौके पर पहुंचे हैं।
Posted By: National News Network