Chhattisgarh News: जगदलपुर में मां-बेटे की हत्या, घर में लहूलुहान पड़े मिले शव

2 महीने पहले
Chhattisgarh News

नेशनल न्यूज़ नेटवर्क: जगदलपुर

Chhattisgarh News: जगदलपुर के अनुपमा चौक इलाके में मां-बेटे की हत्या का मामला सामने आया है। घटना को अज्ञात लोगों ने अंजाम दिया है। इस घटना में इसी परिवार का एक बेटा घायल हो गया जिसे उपचार के लिए मेकाज ले जाया गया है। घटना बीती देर रात की है।

पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, अनुपमा चौक निवासी गायत्री गुप्ता (50साल) अपने बेटे नीलेश गुप्ता (32 साल) और नितेश गुप्ता (29साल) के साथ रहती थी। बीती रात को अचानक कुछ अज्ञात लोगों ने पीछे के दरवाजे से घुसकर मां-बेटे की हत्या दी। जबकि एक बेटे को बुरी तरह से जख्मी कर दिया है।

Written By: Ramesh Kanwar

खबरें और भी हैं...