रमेश कंवर: शिमला
Chitta Smuggler: हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए अभियान से हर दिन नशा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2 अलग-अलग मामलों में चिट्टे के साथ 5 आरोपियों (Chitta Smuggler) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Chitta Smuggler: पहला मामला
शिमला में चिट्टे के साथ यूपी के 2 तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने उत्तर प्रदेश के 2 तस्करों को शिमला में चिट्टे के साथ (Chitta Smuggler) गिरफ्तार किया है। हिमाचल न्यूज़ को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ढली पुलिस थाने की स्पैशल सैल की टीम बीती रात गश्त पर निकली हुई थी।
इसी दौरान टीम संजौली के कब्रिस्तान के पास गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश देकर राकेश पाल (47) निवासी मकान नंबर-575, इंद्रप्रस्थ टीला मोड़ शाहबादपुर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश और सुभाष बैंसला (40) पुत्र ज्ञानी बैंसला निवासी गांव व डाकघर भगोट तहसील खेकड़ा जिला बागपत उत्तर प्रदेश के कब्जे से 6.08 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कहा कि दोनों (Chitta Smuggler) आरोपिओं को गिरफ्तार करके इनका पुलिस रिमांड लेकर इनसे कड़ी पूछताछ की जाएगी। पुलिस पता लगा रही है कि यह कब से यहां चिट्टे की तस्करी कर रहे थे और इनके कौन-कौन से अन्य साथी यहां हैं। इसके लिए पुलिस इनके बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंक को खंगालने में जुट गई है।
Chitta Smuggler: दूसरा मामला
धर्मपुर के 3 युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार
सरकाघाट पुलिस ने धर्मपुर के 3 युवकों को 7.73 ग्राम चिट्टे के साथ (Chitta Smuggler) गिरफ्तार किया है। हिमाचल न्यूज़ को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नशे का कारोबार करने वाले कुछ युवाओं के आने की सूचना थी। सरकाघाट पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए घुमारवीं-सरकाघाट सड़क पर फतेहपुर बाजार में नाका लगवा दिया। इसी दौरान वहां एक आल्टो कार को तलाशी के लिए रोका गया जिसमें 3 युवक बैठे थे। तलाशी लेने पर कार के डैशबोर्ड से 7.73 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ जोकि एक पुड़िया बनाकर छिपाया गया था।
पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार (Chitta Smuggler) आरोपियों में राहुल (31) गांव छपाणू, शशि (30) निवासी जंगेल और अमित शर्मा (24) निवासी भरौरी के रूप में हुई है।
डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों (Chitta Smuggler) आरोपियों को आज कोर्ट में पुलिस रिमांड हेतु पेश किया जाएगा।