रमेश कंवर: मनाली (कुल्लू)
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर वीरवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में नगर परिषद मनाली, होटलियर एसोसिएशन और एडी हाइड्रो परियोजना के कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस दौरान वोल्वो बस स्टैंड में फैली गंदगी को साफ किया गया। कूड़े के बैग एकत्रित कर कूड़ा संयंत्र केंद्र को भेजे गए। साथ ही वोल्वो बस स्टैंड में चालको और परिचालकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
इसके बाद सोलंगनाला में भी स्वच्छता अभियान चला। नगर परिषद के कर्मचारियों और विभिन्न संगठनों के स्वयंसेवियों ने सफाई की।
विधिक सेवा प्राधिकरण कुल्लू एवं लाहौल स्पीति की सचिव आभा चौहान ने इस अभियान में मुख्य रूप से भाग लिया।
होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि मनाली में काफी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। इससे यहां गंदगी भी बढ़ रही है। स्थानीय पर्यटन कारोबारियों को समय-समय पर इस तरह के अभियान चलाने चाहिए।
इस अवसर पर होटलियर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर, महासचिव निहाल चन्द ठाकुर, कोषाध्यक्ष गौरव ठाकुर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी करुण भरमौरिया और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद रहे।
Posted By: National News Network