Cloudburst In Himachal: काजा के सगनम में बादल फटा, एक महिला की मौत

Cloudburst In Himachal

Cloudburst In Himachal: लाहुल स्पीती जिला के काजा उपमंडल के सगनम गांव में बादल फटने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान जंगमो (55) पत्नी पदम दुर्जे निवासी सगनम के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार शाम करीब पांच बजे की है।

प्रारम्भिक सूचना के अनुसार बादल फटने से बाढ़ के साथ आए मलबे में एक गाड़ी दब गई। अतिरिक्त उपायुक्त की अगुवाई में एसडीएम काजा, नायब तहसीलदार और भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) की एक टुकड़ी और पुलिस दल बचाव कार्य में जुट गए हैं।

खबरें और भी हैं...