मैदान से पहाड़ों तक बारिश का कहर: हिमाचल और उत्तराखंड में बादल फटने से कोहराम

Cloudburst

Cloudburst: देश के कई इलाकों में मॉनसूनी आफत बरस रही है। मैदान से पहाड़ों तक बारिश का कहर जारी है। भारत की राजधानी दिल्ली समेत देश के कई शहरों से बारिश के कहर की खबरें आ रही हैं। दिल्ली में बीती रात से रिकार्डतोड़ बारिश हुई है, आज भी भारी बारिश का अनुमान है।

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में भी बादल फटने की घटना हुई है और केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड में मरने वालों का आंकड़ा 256 पहुंच गया है।

Cloudburst

हिमाचल: कुल्लू और मंडी में बादल फटने से कोहराम, 35 लापता

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मंडी जिलों में बादल फटने से भारी तबाही की खबर है। कुल्लू जिला के मलाणा, निरमंड ब्लॉक और मंडी जिले में बादल फटे हैं। बादल फटने से भारी तबाही मची है। कई मकान, स्कूल और अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। तीनों जगह पर करीब 35 लोग लापता हो गए हैं। मंडी, कुल्लू और शिमला जिले में बादल फटने से कई लोग लापता बताए जाते हैं। शिमला और कुल्लू जिला के रामपुर से सटे पंद्रह बीस इलाकों में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। निरमंड ब्लॉक के झाकड़ी में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक गुरुवार सुबह तड़के बादल फटने की सूचना मिली है। यहां करीब 19 लोग लापता बताए जाते हैं। लापता सभी लोग रामपुर क्षेत्र के एक पॉवर प्लांट प्रोजेक्ट के कर्मी बताए जा रहे हैं। इसके आलावा 20 से ज्यादा मकान जमींदोज हो गए हैं और कई गाड़ियां बह गईं हैं। श्रीखंड की पहाड़ियों पर नैन सरोवर के आसपास बादल फटने से कुर्पण, समेज़ और गानवी खड्ड में भयंकर बाढ़ आई है। शिमला जिले के गानवी और कुल्लू जिले के बागीपुल बाज़ार में नाले में उफान से तबाही हुई है।

Cloudburst

कुल्लू में भारी बारिश के बाद व्यास और पार्वती नदी उफान पर हैं। जिसका असर वहां किनारे बसे इलाकों पर दिख रहा है। व्यास नदी की उफनती लहरों ने एक निर्माणाधीन इमारत को जमींदोज कर दिया। नदी में उफान के बाद कुल्लू-मनाली NH 3 बाधित हो गया है।

कुल्लू जिले के मलाणा नाले में भारी बारिश के दौरान बादल फटने से मलाणा वन और मलाणा टू पावर प्रोजेक्ट को भारी क्षति पहुंची है। भारी बारिश के बाद पार्वती नदी का भी जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बढ़ गया है। जिया, भुंतर सहित नदी तट पर लगते तमाम क्षेत्रों से लोगों को अपने घर खाली कर सुरक्षित जगह जाने की अपील की गई है। इसके साथ-साथ ही व्यास और तीर्थन नदियों में भी जलस्तर बढ़ा हुआ है। सभी से नदी नालों से सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए अपील की गई है।

Cloudburst

कुल्लू जिले के निरमंड इलाके के बागीपुल में 8-10 मकान बह गए हैं। जिसमें पटवार खाना, होटल, दुकानें भी शामिल हैं। बागीपुल में सात से दस लोगों के लापता होने की सूचना है। इसमें एक ही परिवार के सात लोग लापता बताए जा रहे हैं। तहसीलदार मौके पर हैं। कोयल खड्ड तक सर्च अभियान शुरू किया जा रहा है। निरमंड में कई पुल बह गए हैं, अधिकतर सड़कें बंद हैं। बागीपुल में बस स्टैंड का नामोनिशान मिट गया है। 15 गाड़ियां पानी में बह गई हैं।

Cloudburst

मंडी जिला के पधर उपमंडल के थलटूखोड़ पंचायत के तेरंग और राजबन गांव में आधी रात बादल फटने से तबाही मच गई। जानकारी मिली है कि थलटूखोड़ में बादल फटने की घटना में नौ लोग लापता हैं, एक शव बरामद किया गया है। जबकि 35 सुरक्षित हैं। यहां तीन घर बहने की सूचना है। सड़क कनेक्टिविटी भी ठप हो गई है। थलटूखोड में फंसे हुए लोगों तक पहुंच पाना संभव नहीं हो पा रहा है इसलिए अब एयरफोर्स और एनडीआरएफ की मदद से लोगों को निकाला जाएगा।

मंडी के डीसी अपूर्व देवगन और रेस्क्यू टीमें पैदल ही प्रभावित क्षेत्र के लिए जा रही हैं। मौके पर मौजूद स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटे हैं। सड़कें और रास्ते टूटने के कारण घटनास्थल तक पहुंचने में दिक्कत आ रही है।

Uttarakhand Cloudburst
Image Source: gaon connection

Uttarakhand Cloudburst:  घंसाली में बादल फटने से तबाही, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

उत्तराखंड में मंगलवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। उत्तराखंड में अलग-अलग हादसों में दस लोगों की मौत हो गई।

टिहरी में भिलंगना ब्लॉक के नौताड़ तोक में बादल फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। नौताड़ तोक में एक होटल बह गया। जिसमें होटल स्वामी भानु प्रसाद(50), उनकी पत्नी नीलम देवी(45) व पुत्र विपिन(28) लापता थे। रेस्क्यू अभियान के दौरान भानु और उनकी पत्नी नीलम का शव घटनास्थल से 100 मीटर दूरी पर बरामद कर लिया गया है। वहीं, लापता युवक विपिन घायल अवस्था में मिला है।

टिहरी जिले के घंसाली केदारनाथ मोटर मार्ग पर जखनियाली के पास बादल फटने से दो लोग मलबे में जिंदा दफन हो गए और एक अन्य लापता है।

जखनियाली आपदा में अब तक एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक साधु अभी भी लापता बताया जा रहा है।

गैरसैंण में मकान पर मलबा आने से रोहिड़ा ग्राम पंचायत के झोड़ू सिमार तौक की एक 26 वर्षीय महिला की मलबे में दबने से मौत हो गई।

केदारनाथ मार्ग पर भी बादल फटा और नेशनल हाईवे का एक हिस्सा सैलाब की भेंट चढ़ गया। इससे केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग को भी भारी नुकसान हुआ है।

इसके अलावा हरिद्वार, नैनीताल और बागेश्वर से भी जल प्रलय की खबरें सामने आ रही हैं।

कर्णप्रयाग में भी आंधी और बारिश से भारी नुकसान हुआ है। वहीं मसूरी के पास गलोगी में भूस्खलन से सड़कें बंद हो गई है।

मसूरी गलोगी के पास भूधंसाव के चलते भारी वाहनों के लिए सड़क बन्द हो गई है। ई ई लोनिवि जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सड़क की वैली साइड में भूस्खलन हुआ है जिससे भारी वाहनों के लिए सड़क सुरक्षित नहीं है।

 

Uttarakhand Weather: भारी बारिश का रेड अलर्ट, चारधाम यात्रा बाधित

उत्तराखंड में हुई भारी बारिश से कई जगह जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार बृहस्पतिवार को नैनीताल, ऊधमसिंहनगर एवं चंपावत जिले में कुछ स्थानों पर भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान आकाशीय बिजली के चमकने और बारिश के तीव्र से तीव्र दौर होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। भारी बारिश के मद्देनजर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जनपदों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि शेष अन्य जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

 

तेज बारिश की संभावना, आज स्कूल बंद

बारिश के मद्देनजर एक अगस्त को टिहरी, पौड़ी और देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, उधमसिंह नगर के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। कक्षा एक से 12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

 

आज नहीं होंगे चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन

भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के बीच चारधाम यात्रा भी बाधित है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए रेड अलर्ट के चलते एवं आयुक्त गढ़वाल मंडल ने निर्देश दिए हैं कि हरिद्वार और ऋषिकेश में स्थित पंजीकरण केंद्र में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया स्थगित रहेगी। वहीं, जिलाधिकारी यात्रा को लेकर अपने स्तर से निर्णय लेंगे।

 

ग्रेटर नोएडा में दीवार गिरने से दो लोगों की मौत

ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में बारिश के बाद बड़ा हादसा हुआ। यहां दीवार गिरने से एक महिला और पुरुष की मौत हो गई।

खबरें और भी हैं...