कांग्रेस नेता गौतम ठाकुर ने लगाए अनुराग पर बड़े आरोप: कहा एचपीसीए की अरबों रुपए की संपति हड़पने के चलते नहीं नहीं मिला केन्द्रीय मंत्रिमंडल में स्थान 

3 महीने पहले

नेशनल न्यूज़ नेटवर्क: मनाली

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के नेता गौतम ठाकुर ने कहा कि मोदी ने अनुराग ठाकुर को उन की करनी और नाकामी की वजह से केन्द्रीय मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिला। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर में एचपीसीए की अरबों रुपए की संपति को ग़लत तरीके से कंपनी बना कर अपने परिजनों तथा मित्रों के नाम किया जो कि पहले सोसायटी की थी।

धर्मशाला स्टेडियम तथा फाइव स्टार होटल पर अनुराग का कब्जा
गौतम ठाकुर ने आरोप लगाया कि धर्मशाला स्टेडियम तथा एक पांच सितारा होटल जिस जमीन की बाज़ार में कीमत तीस सौ करोड़ रुपए से अधिक है तथा एचपीसीए की अरबों रुपए की व्यवसायिक संपति पर अनुराग ठाकुर के परिवार तथा जालंधर के लोगों का कब्जा है।

12 जिलों के ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन अब मात्र नाम के
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन अब मात्र नाम के रह गये हैं। एचपीसीए को सालाना मिलने वाली मदद से क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन एक रुपया भी नहीं दिया जाता। पंजाब से आये लोग ही एचपीसीए का संचालन कर रहें हैं और हरियाणा के एक शख्स को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बना रखा है जो क्रिकेट के नाम से कुल्लू मौहल में अपना स्कूल चला कर लाखों रुपए की मोटी कमाई कर रहा है।

एचपीसीए के अध्यक्ष पद पर हिमाचली की ताजपोशी नहीं
अनुराग और अरुण धूमल को चाहिए था कि एचपीसीए के अध्यक्ष पद पर कांगड़ा से संजय शर्मा, युधिष्ठिर कटोच, कुल्लू के दानविदर सिंह, मंडी के अजय राणा अथवा शिमला के सुरेंद्र ठाकुर जैसे लोगों को बैठाते, मगर उन्हें किसी भी हिमाचली पर रत्ती भर विश्वास नहीं।

ज़िला क्रिकेट संघ लाहौल स्पीति ने लगाए ये आरोप
ज़िला क्रिकेट संघ लाहौल स्पीति के सचिव सुरेश लारजे, जगदीश पाल, रणवीर सिंह सागर, प्रेम जीत तथा पूरी कार्यकारणी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर ने जिला लाहौल स्पीति क्रिकेट एसोसिएशन की एडहोक कमेटी का गठन कर रखा है तथा जिस के जरिए एचपीसीए अध्यक्ष आरपी सिंह लाहौल स्पीति से बाहरी खिलाड़ियों को खेलने का मौका दे लाखों रुपए की चांदी कूट रहें हैं। यह हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर का क्रिकेट माडल है। लाहौल स्पीति के युवाओं ने उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर की ज़मानत ज़ब्त इसी लिए भी करवाई कि लाहौल स्पीति की क्रिकेट टीम से कोई मोहम्मद अली, गुप्ता, भगवंत मान, यादव सभी बाहरी राज्यों के खिलाड़ी खेल रहें हैं और लाहौल स्पीति के आरएस कपूर पिछले तीस-पैंतीस सालों से एचपीसीए में चिपक लाखों रुपए के टीए डीए और आईपीएल के मजे ले कर क्रिकेट में हो रहे भ्रष्टाचार को और बढ़ावा दे रहें हैं।

राजेन्द्र राणा को हराने का भी लगाया आरोप
कांग्रेस नेता गौतम ठाकुर ने अनुराग ठाकुर पर राजेन्द्र राणा को हराने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह खुद तो सुजानपुर से 13 हजार मतों से बढ़त ले गये मगर उपचुनाव में राजेन्द्र राणा को तीन हजार से अधिक मतों से साजिश के तहत हरा दिया।

नड्डा को दी बधाई अनुराग ठाकुर को जमकर कोसा
कांग्रेस नेता गौतम ठाकुर ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा जी के मंत्रिमंडल में शामिल होंने से कुल्लू मनाली का पर्यटन व्यवसायी प्रसन्न है और घाटी के पर्यटन को और ऊंचाइयों पर उम्मीद कर रहें हैं। उन्होंने ने कहा कि हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर जो कि खुद पर्यटन व्यवसायी हैं तथा मनाली के शुरू प्रीणी में 75 कमरों का चालीस करोड़ रुपए का आलीशान होटल है, आपदा में वह केन्द्र सरकार से मनाली के पर्यटन को फिर पटरी पर लाने के लिए असहाय दिखे।

Posted By: National News Network

खबरें और भी हैं...