एजेंसियां: मुम्बई
Cricket Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के लिए गुरुवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी-20 की कमान सौंपी गई है। कप्तानी की रेस में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी शामिल थे। माना जा रहा है कि सूर्या के पास टी-20 विश्व कप 2026 तक कप्तानी की बागडोर रहेगी। शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। उनके नेतृत्व में भारत ने हाल ही में जिम्बाब्वे से टी-20 सीरीज जीती है।
बता दें कि टी-20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद रोहित और कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी-20 इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे सीरीज में खेलेंगे। अनुभवी ऑलराउंडर जडेजा को आराम दिया गया है। श्रेयस अय्यर की भारतीय टीम में वापसी हुई है।
तेज गेंदबाज हर्षित राणा को पहली बार भारतीय वनडे टीम में चुना है। जिम्बाब्वे पर कुछ खास छाप नहीं छोडऩे वाले रियान पराग को फिर मौका मिला है। ऑलराउंडर शिवम दुबे और वॉशिगंटन सुंदर दोनों फॉर्मेट की टीम में हैं। सुंदर जिम्बाब्वे दौरे पर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है।
भारतीय टी-20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजु सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।
भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
श्रीलंका दौरे के लिए भारत का शेड्यूल
पहला टी-20 मैच (27 जुलाई)
दूसरा टी-20 मैच (28 जुलाई)
तीसरा टी-20 मैच (30 जुलाई)
पहला वनडे मैच (2 अगस्त)
दूसरा वनडे मैच (4 अगस्त)
तीसरा वनडे मैच (7 अगस्त)
एनएनएन