महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर आयोजित हुआ ‘रन फॉर डीएवी’

2 सप्ताह पहले
DAV Manali

रमेश कंवर: मनाली

DAV Manali: डीएवी पब्लिक स्कूल मनाली में गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी अध्यापकों तथा नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों ने विद्यालय द्वारा आयोजित दौड़ रन फॉर डीएवी में  भाग लिया। इस दौड़ प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं के प्रफुल्ल ठाकुर प्रथम स्थान पर रहे जबकि ग्यारहवीं के समर्थ ठाकुर दूसरे और कक्षा दसवीं के ओम शर्मा तीसरे स्थान पर रहे।

प्रधानाचार्य आरएस राणा ने तीनों छात्रों को क्रमशः 2100 रु, 1500 रु तथा 1100 रु की नकद राशि देकर  सम्मानित किया। विद्यालय के नवनिर्मित सभागार में कार्यक्रम का आयोजन करते हुए गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री को प्रधानाचार्य सहित सभी अध्यापकों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

विद्यालय के एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड, इको क्लब द्वारा अलग-अलग गतिविधियों के तहत मॉडल निर्माण, चार्ट निर्माण करके इस विशेष दिन को सजीव रूप प्रदान किया। इस अवसर पर एनएसएस के छात्रों द्वारा शिक्षकों के साथ मनाली वन विहार में स्वच्छता अभियान चलाया और जागरूक रैली भी निकाली। स्काउट एंड गाइड तथा इको क्लब के छात्रों ने विद्यालय में आपदा प्रबंधन पर पे पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में भाग लिया और इको क्लब के छात्रों ने ‘बैस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ से निर्मित चीजों की प्रदर्शनी लगाई।

मॉडल निर्माण प्रतियोगिता में अभिषेक, शानवी तथा दिशिता दसवीं कक्षा से क्रमशः पहले ,दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं की छात्रा वंशिका भरवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया।  प्रधानाचार्य  ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

प्रधानाचार्य ने डीएवी परिवार की ओर से सभी को गांधी जयंती तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती की बधाई दी। उन्होंने सभी छात्रों को गांधी जी की जयंती पर अपने आप तथा अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का प्रण लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही जीवन में सफलता का मूल आधार है। अपने जीवन में नियमों का पालन करने वाला तथा स्वच्छता को अपने जीवन की दिनचर्या बनाने वाला व्यक्ति जीवन में अवश्य सफलता प्राप्त करता है।

खबरें और भी हैं...